भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग

सीसीआई ने (अ) सेखमेट फार्मावेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (सेखमेट) द्वारा ऑप्टिमस ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड (ओडीपीएल) में बहुमत हिस्सेदारी के अधिग्रहण; और (ब) ऑप्टिमस फार्मा प्राइवेट लिमिटेड (ओपीपीएल) तथा ऑप्टिमस लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड (ओएलएसपीएल) में ओडीपीएल के शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दी

Posted On: 13 AUG 2022 7:50PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने (अ) सेखमेट फार्मावेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (सेखमेट) द्वारा ऑप्टिमस ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड (ओडीपीएल) में बहुमत हिस्सेदारी के अधिग्रहण; और (ब) प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 31(1) के तहत ऑप्टिमस फार्मा प्राइवेट लिमिटेड (ओपीपीएल) तथा ऑप्टिमस लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड (ओएलएसपीएल) में ओडीपीएल के शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

सेखमेट एक निजी कंपनी है, जो अपनी सहायक कंपनी अंजन ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड (अंजन) को प्रबंधन सेवाएं प्रदान करती है। अंजन, भारत और विदेशों में सक्रिय दवा सामग्री (एपीआई) और फार्मास्यूटिकल इंटरमीडिएट के उत्पादन एवं बिक्री में संलग्न है। सेखमेट अंततः पीएजी समूह, एक ऐसा समूह जो एपीएसी पर केन्द्रित एक प्रमुख वैकल्पिक निवेश फर्म है और जिसमें तीन मुख्य रणनीतियों - क्रेडिट एंड मार्केट्स, प्राइवेट इक्विटी और रियल एसेट्स का संयोजन है, से संबंधित है।

लक्ष्य

ओडीपीएल भारत में एपीआई और फार्मास्यूटिकल इंटरमीडिएट के उत्पादन एवं बिक्री में संलग्न है।

ओपीपीएल भारत में फिनिश्ड डोसेज फॉर्मूलेशन (एफडीएफ) के उत्पादन एवं बिक्री के साथ-साथ एफडीएफ के लिए अनुबंध विकास एवं उत्पादन (सीडीएमओ) सेवाएं प्रदान करने में संलग्न है।

ओएलएसपीएल भारत में अपनी समूह कंपनियों के लिए एफडीएफ के विपणन में संलग्न है।

इस संबंध में, सीसीआई का विस्तृत आदेश शीघ्र आएगा।  

****

एमजी / एएम / आर /वाईबी
 



(Release ID: 1851768) Visitor Counter : 142


Read this release in: English , Urdu