भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

सीसीआई ने एचडीएफसी लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी इन्वेस्टमेंट्स और एचडीएफसी होल्डिंग्स के विलय से जुड़े प्रस्तावित संयोजन को मंजूरी दी

प्रविष्टि तिथि: 13 AUG 2022 7:48PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने एचडीएफसी लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी इन्वेस्टमेंट्स और एचडीएफसी होल्डिंग्स के विलय से जुड़े प्रस्तावित संयोजन को मंजूरी दे दी है।

हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचडीएफसी लिमिटेड) एक आवास वित्त कंपनी है जो नेशनल हाउसिंग बैंक के साथ पंजीकृत है और मुख्य रूप से भारत में व्यक्तियों, कॉरपोरेट्स और डेवलपर्स को घरों, अपार्टमेंट और कमर्शियल प्रॉपर्टी के खरीद, निर्माण, विकास और मरम्मत के लिए वित्त प्रदान करने के कारोबार से जुड़ी है।

एचडीएफसी बैंक लिमिटेड (एचडीएफसी बैंक) एक बैंकिंग कंपनी के रूप में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साथ पंजीकृत है और भारत में अपनी विभिन्न शाखाओं के जरिए खुदरा बैंकिंग, थोक बैंकिंग और ट्रेजरी संचालन सहित कई बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के कारोबार में लगी हुई है।

एचडीएफसी इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (एचडीएफसी इन्वेस्टमेंट्स) एक व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण, जमा न लेने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) के रूप में रिज़र्व बैंक के साथ पंजीकृत है और ये इक्विटी शेयरों, वरीयता शेयरों, उद्यम निधि, म्यूचुअल फंड और अन्य प्रतिभूतियों में निवेश करने के कारोबार में लगी हुई है।

एचडीएफसी होल्डिंग्स लिमिटेड (एचडीएफसी होल्डिंग्स) एक व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण, जमा न लेने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) के रूप में रिज़र्व बैंक के साथ पंजीकृत है और ये इक्विटी शेयरों, वरीयता शेयरों, उद्यम निधि, म्यूचुअल फंड और अन्य प्रतिभूतियों में निवेश करने के कारोबार में लगी हुई है।

इनके प्रस्तावित संयोजन में दो-चरण की विलय प्रक्रिया शामिल है:

चरण 1: एचडीएफसी लिमिटेड में और उसके साथ एचडीएफसी इन्वेस्टमेंट्स और एचडीएफसी होल्डिंग्स का विलय, जिसमें एचडीएफसी लिमिटेड इस कदम के बाद पीछे बचने वाली इकाई होगी; और

चरण 2: समामेलित एचडीएफसी लिमिटेड का एचडीएफसी बैंक में विलय, जिसमें एचडीएफसी बैंक इस कदम के बाद पीछे बचने वाली इकाई होगा।

(उपरोक्त चरण 1 और 2 साथ मिलकर प्रस्तावित संयोजन निर्मित करते हैं)

सीसीआई का विस्तृत आदेश शीघ्र जारी होगा।

 

****

एमजी/एएम/जीबी/एजे


(रिलीज़ आईडी: 1851733) आगंतुक पटल : 320
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu