भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
सीसीआई ने एंडेवर ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड द्वारा होल्डरइंड इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड, अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड में हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी
Posted On:
13 AUG 2022 7:47PM by PIB Delhi
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने एंडेवर ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड द्वारा होल्डरइंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड, अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड में हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी।
प्रस्तावित संयोजन में एंडेवर ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (एंडेवर) द्वारा होल्डरइंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (होल्डरइंड) की संपूर्ण शेयर पूंजी के अधिग्रहण की परिकल्पना की गई है। होल्डरइंड के पास अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड (अंबुजा) की इक्विटी शेयर पूंजी का 63.11 प्रतिशत और एसीसी लिमिटेड (एसीसी) की इक्विटी शेयर पूंजी का 4.48 प्रतिशत है। इसके अलावा, अंबुजा के पास एसीसी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 50.05 प्रतिशत है। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (शेयरों का का पर्याप्त अधिग्रहण और विलय) विनियम, 2011 के संदर्भ में, एंडेवर को अंबुजा और एसीसी में से प्रत्येक की विस्तारित शेयर पूंजी के 26 प्रतिशत तक के अधिग्रहण के लिए एक प्रस्ताव को पेश करने की आवश्यकता है।
एंडेवर एक नई निगमित कंपनी है और यह अडानी समूह की कंपनी है। होल्डरइंड अंबुजा और एसीसी की होल्डिंग कंपनी है। अंबुजा और एसीसी भारत में सीमेंट का उत्पादन करती है।
सीसीआई का विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जायेगा।
**********
एमजी/एएम/जेके/एजे
(Release ID: 1851708)
Visitor Counter : 273