विधि एवं न्‍याय मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रेस विज्ञप्ति

Posted On: 13 AUG 2022 9:36AM by PIB Delhi

भारत के संविधान के अनुच्छेद 217 के खंड (1) और अनुच्छेद 224 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, महामहिम  राष्ट्रपति ने  भारत के मुख्य न्यायाधीश के साथ परामर्श के बाद संलग्न सूची के अनुसार विभिन्न उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों/अपर न्यायाधीशों की नियुक्ति की है।

 

क्र.सं.  

          नाम (सुश्री / श्री)

नियुक्ति का विवरण

1.

सुशील कुकरेजा,  न्यायिक अधिकारी (जेओ)

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में,

2.

वीरेंद्र सिंह, जेओ

3.

गौरीशंकर शतपथी, जेओ

उड़ीसा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में,

4.

चित्तरंजन दास, जेओ

5.

एनुगुला वेंकट वेणुगोपाल @ ई.वी. वेणुगोपाल, अधिवक्ता

तेलंगाना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में,

6.

नागेश भीमपाका, अधिवक्ता

7.

पुल्ला कार्तिक @पी. एलामदार, अधिवक्ता

8.

काजा सरथ @ के. शरथ, अधिवक्ता

9.

जगन्नागरी श्रीनिवास राव @जे. श्रीनिवास राव, अधिवक्ता

तेलंगाना उच्च न्यायालय के अपर न्यायाधीश के रूप में,

10.

नामवरपु बालेश्वर राव, अधिवक्ता

11.

श्रीमती सुष्मिता फुकन खौंड, जेओ

गौहाटी उच्च न्यायालय के अपर न्यायाधीश के रूप में,

12.

श्रीमती मिताली ठाकुरिया, जेओ

13.

श्रीमती रेणु अग्रवाल, जेओ

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अपर न्यायाधीश के रूप में,

14.

मो. अजहर हुसैन इदरीसी, जेओ

15.

राम मनोहर नारायण मिश्र, जेओ

16.

श्रीमती ज्योत्सना शर्मा,  जेओ

17.

मयंक कुमार जैन, जेओ

18.

शिव शंकर प्रसाद, जेओ

19.

गजेंद्र कुमार, जेओ

20.

सुरेंद्र सिंह-I, जेओ

21.

नलिन कुमार श्रीवास्तव, जेओ

22.

अनिल भीमसेन कट्टी, जेओ

कर्नाटक उच्च न्यायालय के अपर न्यायाधीश के रूप में,

23.

गुरुसिद्दैया बसवराज, जेओ

24.

चंद्रशेखर मृत्युंजय जोशी, जेओ

25.

उमेश मंजूनाथभट अडिगा,  जेओ

26.

तलकड़ गिरिगौड़ा शिवशंकरे गौड़ा, जेओ

 

न्याय विभाग (नियुक्ति प्रभाग),  विधि एवं न्याय मंत्रालय

 

एमजी/एएम/आर


(Release ID: 1851476) Visitor Counter : 584


Read this release in: English , Urdu , Manipuri