नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

इरेडा ने 2022 में पहली तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा की


कर पूर्व लाभ 72 प्रतिशत बढ़कर 340 करोड़ रुपये हो गया जो वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 197.20 करोड़ रुपये था

एनपीए वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के 4.77 प्रतिशत के मुकाबले घटकर 2.92 फीसदी रह गया

Posted On: 10 AUG 2022 8:16PM by PIB Delhi

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के तहत एक सार्वजनिक उपक्रम भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) ने आज 30 जून, 2022 को समाप्त पहली तिमाही के लिए अंकेक्षित वित्तीय नतीजों की घोषणा की। कंपनी ने 339.86 करोड़ रुपये का कर पूर्व लाभ (पीबीटी) दर्ज किया है जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के 197.20 करोड़ रुपये की तुलना में 72 प्रतिशत अधिक है। वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में इरेडा की शुद्ध गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर 2.92 प्रतिशत रह गईं जो वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के 4.77 प्रतिशत रही थीं। इस प्रकार शुद्ध एनपीए में सालाना आधार पर 39 प्रतिशत की उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई।

वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के मुकाबले वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं:

कर पूर्व लाभ: 197.91 करोड़ रुपये के मुकाबले 339.86 करोड़ रुपये (71.72 प्रतिशत की वृद्धि)

कर पश्चात लाभ: 189.63 करोड़ रुपये के मुकाबले 225.96 करोड़ रुपये (19.16 प्रतिशत की वृद्धि)

सकल आय: 702.17 करोड़ रुपये के मुकाबले 786.19 करोड़ रुपये (11.96 प्रतिशत की वृद्धि)

कुल संपत्ति: 3,163.42 करोड़ रुपये के मुकाबले 5,513.92 करोड़ रुपये (74.30 प्रतिशत अधिक)

ऋण खाता: 26,673.38 करोड़ रुपये के मुकाबले 32,679.32 करोड़ रुपये (22.52 प्रतिशत की वृद्धि)

ऋण वितरण: 665 करोड़ रुपये के मुकाबले 852.47 करोड़ रुपये (28.19 प्रतिशत अधिक)

शुद्ध एनपीए: 4.77 प्रतिशत के मुकाबले 2.92 प्रतिशत (38.78 प्रतिशत की कमी)

सकल एनपीए: 8.11 प्रतिशत के मुकाबले 5.33 प्रतिशत (34.28 प्रतिशत की कमी)

इरेडा के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री प्रदीप कुमार दास ने कहा, 'इरेडा ने 339.86 करोड़ रुपये के साथ न केवल अब तक की सर्वाधिक तिमाही कर पूर्व लाभ हासिल किया है बल्कि अपने सकल एवं शुद्ध एनपीए में भी उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की है जो किसी एनबीएफसी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

इरेडा के सीएमडी ने यह भी कहा कि इसे टीम इरेडा के योगदान के बिना हासिल करना संभव नहीं होता। उन्होंने सभी कर्मचारियों को उनकी निरंतर कड़ी मेहनत और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने केंद्रीय विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर. के. सिंह और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री श्री भगवंत खुबा के निरंतर मार्गदर्शन एवं समर्थन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। श्री दास ने कंपनी को एमएनआरई के सचिव एवं अन्य अधिकारियों और निदेशक मंडल से मिले समर्थन के लिए भी अपना आभार व्यक्त किया।

***

एमजी/एएम/एसकेसी/एसके




(Release ID: 1850996) Visitor Counter : 134


Read this release in: English , Urdu