नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
आईआरईडीए ने कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया
Posted On:
03 AUG 2022 6:35PM by PIB Delhi
भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) ने "आजादी के अमृत महोत्सव" के तहत अपने कर्मचारियों के लिए निवारक स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया। इस स्वास्थ्य जांच का आयोजन संस्थान के पंजीकृत और कॉरपोरेट कार्यालय पर किया गया।
इस जांच के तहत कई टेस्ट किए गए, जिसमें किडनी, लीवर, ब्लड सुगर का स्तर, ब्लड प्रेशर, विटामिन डी 25 और बी 12 आदि का परीक्षण किया गया। आईआरईडीए के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक व दूसरे वरिष्ठ कर्मचारियों के साथ कुल 123 कर्मचारियों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया।
इस अवसर पर बोलते हुए आईआरईडीए के सीएमडी श्री प्रदीप कुमार दास ने कहा कि संस्थान अपने कर्मचारियों के कल्याण और स्वास्थ्य को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देता है, क्योंकि मानव संसाधन ही कंपनी की सबसे कीमती संपदा है। उन्होंने कहा कि स्क्रीनिंग से स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का जल्दी पता चल जाता है और उन्होंने सभी कर्मचारियों से इन स्वास्थ्य परीक्षणों का लाभ लेने तथा अपनी सेहत को सुधारने की अपील की, जिससे उनका प्रदर्शन भी बेहतर हो सकेगा।
**********
एमजी/एएम/केसीवी/वाईबी
(Release ID: 1849142)
Visitor Counter : 108