रक्षा मंत्रालय
वार्षिक जल विज्ञान सम्मेलन - पूर्व सैनिकों के साथ बातचीत
राष्ट्रीय जल विज्ञान कार्यालय, देहरादून
Posted On:
03 AUG 2022 7:26PM by PIB Delhi
हर साल राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण कार्यालय, देहरादून में वार्षिक हाइड्रोग्राफिक सम्मेलन आयोजित किया जाता है । सम्मेलन के दौरान अभियानगत कार्य किए गए और चुनौतियों का सामना किया गया, अगले सत्र के लिए सर्वेक्षण कार्य निर्धारित किए गए, कर्मियों तथा प्रशिक्षण के पहलुओं पर चर्चा की गई, तकनीकी प्रगति के पहलुओं आदि पर नवीनतम हाइड्रोग्राफिक मानकों, अभ्यास और नीतियों पर विचार-विमर्श के साथ चर्चा की गई ।
सम्मेलन की पूर्व संध्या पर इस वर्ष पूर्व सर्वेक्षण नाविकों के साथ एक बातचीत का आयोजन किया गया । समारोह में भारतीय नौसेना के जहाजों के कमांडिंग अधिकारियों और यूनिटों के प्रभारी अधिकारियों के साथ कुल 56 पूर्व सैनिकों ने भाग लिया । इस समारोह की मेजबानी भारत सरकार के चीफ हाइड्रोग्राफर वाइस एडमिरल अधीर अरोड़ा ने की ।
वाइस एडमिरल बीआर राव (सेवानिवृत्त), पूर्व चीफ हाइड्रोग्राफर इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे । बातचीत के दौरान, पत्रिका 'कॉर्डिनेट्स वर्जन 2.0-- डिरेक्ट्री ऑफ वेटरन्स ऑफ इंडियन नेवल हाईड्रोग्राफिक डिपार्टमेंट' का भी विमोचन किया गया, जो हाइड्रो कैडर के भूतपूर्व अधिकारियों और नाविकों का एक व्यापक संग्रह है ।
![https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pix(1)7K1S.JPG](https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pix(1)7K1S.JPG)
![https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pix(4)LB7S.JPG](https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pix(4)LB7S.JPG)
*******
एमजी/एएम/एबी
(Release ID: 1848582)
Visitor Counter : 154