संघ लोक सेवा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

सम्मिलित भू-वैज्ञानिक परीक्षा, 2021 

Posted On: 25 JUL 2022 6:32PM by PIB Delhi

सम्मिलित भू-वैज्ञानिक परीक्षा, 2021 का परिणाम, दिनांक 03.12.2021 के प्रेस नोट के तहत घोषित किया गया था, जिसमें नियुक्ति हेतु योग्यताक्रम में 57 उम्मीदवारों की अनुशंसा की गई थी।

2.    आयोग ने सम्मिलित भू-वैज्ञानिक परीक्षा, 2021 नियमावली के नियम 16 (iv) और (v) के अनुसार अंतिम अनुशंसित उम्मीदवार के नीचे योग्यताक्रम में एक आरक्षित सूची भी तैयार की थी ।

3.    आयोग ने सम्मिलित भू-वैज्ञानिक परीक्षा, 2021 हेतु रसायनज्ञ समूह / वैज्ञानिक (रसायन), समूह के पदों को भरने के लिए आरक्षित सूची के उम्मीदवारों में से निम्नलिखित 07 उम्मीदवारों की अनुशंसा की है, जिनमें अ.पि.व. के 03, इडब्ल्यूएस के 03 तथा अ.जा. का 01 उम्‍मीदवार शामिल है। इन उम्‍मीदवारों की एक सूची संलग्‍न है। अनुशंसित उम्मीदवारों को खान मंत्रालय द्वारा सीधे ही सूचित किया जाएगा।  

4.   निम्नलिखित अनुक्रमांक वाले कुल 04 उम्मीदवारों की उम्‍मीदवारी अनंतिम हैः       

             

              0893768, 0893281, 2691101, 0892159

5.    उक्त 07 उम्मीदवारों (अनुबंध -I) की सूची संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर भी उपलब्‍ध है ।

 

सूची देखने के लिए यहां पर क्लिक करें

 

 <><><><><>

SNC/RR  


(Release ID: 1844716) Visitor Counter : 400


Read this release in: English , Urdu