वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने सूडान गणराज्य की व्यापार एवं आपूर्ति मंत्री श्रीमती अमल सलीह साद मोहम्मद से मुलाकात की
श्रीमती पटेल ने आगंतुक सूडानी व्यापार एवं आपूर्ति मंत्री से भारत द्वारा प्रदान की गई तरजीही बाजार पहुंच का लाभ उठाने के लिए कहा
प्रविष्टि तिथि:
20 JUL 2022 5:00PM by PIB Delhi
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री (एमओएस) श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने आज सूडान गणराज्य की व्यापार एवं आपूर्ति मंत्री श्रीमती अमल सलीह साद मोहम्मद से मुलाकात की। सुडान की मंत्री 19-20 जुलाई 2022 को आयोजित भारत- अफ्रीका विकास साझेदारी पर 17वें सीआईआई- एग्जिम बैंक कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए नई दिल्ली की दो दिवसीय यात्रा पर यहां आई हैं।

दोनों मंत्रियों ने व्यापार एवं निवेश, रक्षा और समुद्री सहयोग पर ध्यान केंद्रित करते हुए द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। दोनों पक्षों ने सराहना की कि दोनों देशों के बीच गहरे सांस्कृतिक संबंध और लोगों से लोगों के बीच संपर्क हैं। सूडान के कई छात्र भारत भर के संस्थानों में अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। दोनों पक्ष व्यापार एवं आर्थिक संबंधों को कहीं अधिक मजबूत करने और उसमें विविधता लाने पर सहमत हुए।
राज्य मंत्री ने जोर देकर कहा कि भारत हमेशा सूडान के लोगों के साथ खड़ा रहा है और उनकी विकास परियोजनाओं, क्षमता निर्माण एवं मानवीय सहायता के उपक्रमों में भागीदारी की है। उन्होंने सूडान से कम विकसित देशों (एलडीसी) और एलडीसी सेवाओं में छूट संबंधी योजनाओं के लिए भारत की ड्यूटी-फ्री टैरिफ प्रेफरेंस (डीएफटीपी) योजना के तहत भारत द्वारा प्रस्तावित तरजीही बाजार पहुंच का प्रभावी तौर पर उपयोग करने और उसका लाभ उठाने का भी आह्वान किया।
***
एमजी/एएम/एसकेसी
(रिलीज़ आईडी: 1844087)
आगंतुक पटल : 111