रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वॉल्यूम से वैल्यू की तरफ बढ़ें


गुणवत्ता बढ़ाने और प्रौद्योगिकी सुधार के लिए फार्मा समूहों और एमएसएमई इकाइयों को सहयोग

औषध उद्योग को मजबूत करने के लिए डीओपी के लॉन्च इवेंट में, रसायन एवं उर्वरक और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने औषध उद्योग से आग्रह किया कि वे औषध क्षेत्र में भारत को एक वैश्विक लीडर बनाने और एमएसएमई को उच्च मानकों पर अपग्रेड करने के लिए योजना का लाभ लें

Posted On: 21 JUL 2022 6:45PM by PIB Delhi

21 जुलाई 2022 को रसायन एवं उर्वरक, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, जनपथ, नई दिल्ली में औपचारिक रूप से औषध उद्योगों को बढ़ावा देने की योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रसायन एवं उर्वरक और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री भगवंत खुबा, फार्मा एमएसएमई उद्योग और बड़े फार्मा संघों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस योजना के तहत पहलों का उद्देश्य गुणवत्ता और मूल्य दोनों में और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाते हुए औषध उद्योग में भारत की क्षमताओं को और बढ़ाना है। इसके साथ ही शेड्यूल एम और डब्ल्यूएचओ जीएमपी सर्टिफिकेशन प्राप्त करने के लिए भारतीय फार्मा एमएसएमई को प्रोत्साहन देकर वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला का हिस्सा बनाना है। यह योजना औषध क्षेत्र में एमएसएमई इकाइयों के प्रौद्योगिकी उन्नयन के लिए क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल और ब्याज सब्सिडी प्रदान करती है, साथ ही फार्मा क्लस्टर्स में शोध केंद्र, टेस्टिंग लैब और ईटीपी सहित सामान्य सुविधा केंद्रों के लिए प्रत्येक को 20 करोड़ रुपये तक की सहायता उपलब्ध कराती है। योजना को लागू करने के लिए सिडबी परियोजना प्रबंधन सलाहकार होगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001M3R7.jpg

 

इस अवसर पर बोलते हुए, केंद्रीय मंत्री ने व्यापक परामर्श के साथ इस योजना तक पहुंचने के लिए विभाग और औषध उद्योग को बधाई दी। उन्होंने प्रभावी योजना, सफल कार्यान्वयन और योजना के वांछित परिणाम पाने के लिए परामर्श और लगातार संवाद के महत्व पर बल दिया। योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए उन्होंने समय-समय पर फीडबैक देने का भी आग्रह किया।

अर्थव्यवस्था के विकास इंजन के रूप में एमएसएमई की सराहना करते हुए, डॉ. मनसुख मांडविया ने 'वॉल्यूम से वैल्यू' (मात्रा से महत्व) की ओर बढ़ने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने एमएसएमई क्षेत्र को लेकर सरकार की विभिन्न पहलों का जिक्र किया और बताया कि फार्मास्युटिकल्स में पीएलआई योजना के लिए चयनित प्रतिभागियों में से 40 फीसदी एमएसएमई श्रेणी के हैं। उन्होंने दुनिया की फार्मेसी के रूप में देश के दृष्टिकोण को साझा किया और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए एमएसएमई की भूमिका पर जोर दिया। बदलते समय के साथ बदलने के लिए, केंद्रीय मंत्री ने समय की जरूरत के हिसाब से मांग आधारित अनुसंधान के महत्व पर जोर दिया और शिक्षा जगत के साथ उद्योग के अधिक जुड़ाव को लेकर प्रोत्साहित किया। माननीय मंत्री डॉ. मांडविया ने औषधीय और चिकित्सकीय उपकरण के लिए विभागीय पीएलआई योजनाओं के सफल कार्यान्वयन पर संतोष जताया और इस मोर्चे पर उद्योगों के प्रयासों की सराहना की।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002E84W.jpg

 

केंद्रीय मंत्री ने उद्योग जगत के प्रतिनिधियों को सलाह दी है कि वे देशभर की सभी एमएसएमई इकाइयों को इस योजना के बारे में पर्याप्त रूप से जागरूक करें जिससे वे खुद को डब्ल्यूएचओ-जीएमपी और शेड्यूल-एम मानकों पर अपग्रेड करने के अवसर का लाभ उठा सकें। संबोधन में उन्होंने इस बात का उल्लेख किया कि अनुसंधान, लैब, अपशिष्ट उपचार संयंत्रों आदि के लिए फार्मा क्लस्टर सुविधा केंद्रों को अपग्रेड करने के लिए मिले सहयोग का उपयोग उद्योग समूहों द्वारा किया जाएगा।

रसायन एवं उर्वरक और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री ने उद्योग प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए इस बात पर प्रकाश डाला कि बदलते समय के साथ खुद को बदलने की आवश्यकता है और एमएसएमई क्षेत्र को वैश्विक मांगों को पूरा करने के लिए गुणवत्ता और प्रौद्योगिकी पर विस्तार करना चाहिए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एपीआईसीएफ योजना से क्लस्टरों को मजबूत करने और विभिन्न नियामक आवश्यकताओं के बेहतर अनुपालन को सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी, वहीं पीटीयूएएस योजना से एमएसएमई के प्रौद्योगिकी उन्नयन और वैश्विक मानकों को पूरा करने में मदद मिलेगी।

श्रीमती एस अपर्णा, सचिव, औषध विभाग ने फार्मा उद्योग में एमएसएमई के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि योजना के दिशानिर्देशों को तैयार करने के लिए सभी हितधारकों के साथ परामर्श के दौरान मूल्यवान इनपुट प्राप्त हुए। सचिव ने बैंकरों की भूमिका पर भी जोर दिया और उद्योग एवं बैंकरों से आग्रह किया कि वे योजना के लाभ के बारे में जागरूकता फैलाएं। सचिव एमएसएमई, श्री बीबी स्वैन ने अपने विभाग के माध्यम से एमएसएमई क्षेत्र को दिए गए लाभ पर प्रकाश डालते हुए, इन योजनाओं के तहत मिल रहे लाभ को हासिल करने के लिए फार्मा उद्योग को आमंत्रित किया।

इस लॉन्च इवेंट में औषध विभाग, एमएसएमई मंत्रालय, सिडबी, एनएसआईसी, बैंकों के अधिकारियों के अलावा उद्योग, फार्मा संघों के पदाधिकारी, शिक्षाविद और स्टार्टअप्स के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

************

एमजी/एएम/एएस


(Release ID: 1844077) Visitor Counter : 276


Read this release in: English , Urdu