कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय

कृषि सचिव ने 'कृषि में सार्वजनिक-निजी भागीदारी का विस्तार' विषय पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित किया

Posted On: 12 JUL 2022 8:51PM by PIB Delhi

भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) के सहयोग से आज नई दिल्ली में 'कृषि में सार्वजनिक-निजी भागीदारी का विस्तार' विषय पर एक सम्मेलन का आयोजन किया।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सचिव श्री मनोज आहूजा ने भारत ने उद्योगों से सरकार की उम्मीदों पर मुख्य भाषण दिया, जिसमें समग्र विकास के उद्देश्य से क्षेत्र के सतत विकास, साझा समझ, ज्ञान और संसाधनों के लिए बुनियादी ढांचे के निर्माण में निजी क्षेत्र की अपेक्षाओं को शामिल करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001O150.jpg

संयुक्त सचिव (विपणन) श्रीमती एन. विजयलक्ष्मी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कृषि में पीपीपी परियोजनाओं के लिए एक अनुकूल इकोसिस्‍टम विकसित करने हेतु निवेश, बुनियादी ढांचा, पूंजी निवेश और संस्थानों को मजबूत करने पर बल दिया।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव (एक्सटेंशन, एआईएफ और आई एंड पीएस) श्री सैमुअल प्रवीण कुमार ने कृषि के क्षेत्र में जोखिम को कम करने के बारे में चर्चा की और "लाभ" की स्थिति सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्रों की शक्ति का फायदा उठाते हुए मापनीय, व्यावहारिक और दोहराने योग्य व्यापार मॉडल विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

किसान उत्पादक संगठनों पर फिक्की टास्क फोर्स के अध्यक्ष श्री प्रवेश शर्मा ने अपने संबोधन में प्रौद्योगिकी, पूंजी और बाजार लिंकेज की दिशा में निवेश के लिए एक केंद्रित दृष्टिकोण अपनाने में सरकारी एवं निजी व्यावसायिक संस्थानों के बीच तालमेल विकसित करने की आवश्यकता का जिक्र किया।

कई उद्योग विशेषज्ञों ने 'किसानों में ज्ञान का अभाव, बुनियादी ढांचे की कमी, इनपुट की गुणवत्ता आदि जैसे विभिन्न मुद्दों को चिंता के प्रमुख क्षेत्रों के रूप में उजागर किया। कुछ उद्योग विशेषज्ञों ने साइलो में काम कर रहे मंत्रालयों/विभागों तथा हितधारकों के मुद्दों पर भी प्रकाश डाला।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00218GN.jpg

कृषि क्षेत्र में पीपीपी पर राज्यों के दृष्टिकोण पर सत्र की अध्यक्षता श्री सैमुअल प्रवीण कुमार ने की और इसका संचालन फिक्की टास्क फोर्स ऑन स्टार्ट-अप्स के अध्यक्ष श्री हेमेंद्र माथुर ने किया।

राज्यों ने फसल कटाई के बाद होने वाले नुकसान को कम करने के उद्देश्य से उत्पाद की ग्रेडिंग, छंटाई और प्राथमिक प्रसंस्करण के लिए फार्म गेट इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता, उत्पादकों के साथ तालमेल बिठाने हेतु लॉजिस्टिक सेवाएं, निर्यात आवश्यकताओं को पूरा करने में बुनियादी ढांचा, किसानों को सीधे एकत्रित डेटा पहुंचाने और ज्ञान वितरण में ओपन नेटवर्क जैसे मुद्दों को इंगित किया।

परामर्श में राज्य सरकार के प्रतिनिधियों, एग्रीटेक स्टार्टअप, निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों, एफपीओ सदस्यों, कृषि उद्योग विशेषज्ञों और निवेशकों सहित विविध हितधारकों सहित 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

***

एमजी/एएम/एनके/एसएस



(Release ID: 1841165) Visitor Counter : 307


Read this release in: English , Urdu