रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ब्राजील के नौसेना प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिमी नौसेना कमान का दौरा किया

प्रविष्टि तिथि: 12 JUL 2022 5:07PM by PIB Delhi

ब्राजील के औद्योगिक उत्पादन और इंजीनियरिंग के निदेशक वाइस एडमिरल लिबरल एनियो ज़ानेलेटो के नेतृत्व में ब्राजील के नौसेना प्रतिनिधिमंडल ने 11 जुलाई 2022 को पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह से मुलाकात की।

दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने साझा हित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इनमें रक्षा और पनडुब्बी प्रौद्योगिकी, मेक इन इंडिया, नौसेना में पेशेवर सहयोग के लिए पहल, और समान विचारधारा वाली नौसेनाओं/राष्ट्रों के साथ साझा समुद्री हितों के लिए भारतीय नौसेना के दृष्टिकोण के मुद्दे शामिल थे।

दो दिवसीय यात्रा के दौरान, ब्राजील के प्रतिनिधिमंडल ने पनडुब्बी रखरखाव पर अपने भारतीय नौसैनिक समकक्षों के साथ विस्तृत चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने मझगांव डॉक्स शिपबिल्डर्स लिमिटेड और भारतीय नौसेना की कलवारी (स्कॉर्पिन) श्रेणी की पनडुब्बी का भी दौरा किया।

ब्राजील की नौसेना के पास 4 स्कॉर्पिन श्रेणी की पनडुब्बियां हैं और इन डीजल-इलेक्ट्रिक आक्रामक पनडुब्बियों के रख-रखाव के लिए सहयोग के विकल्प तलाश कर रही है।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pix1(1)7T6B.jpeg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pix4(2)I8Q6.jpeg

*******

एमजी/एएम/एके/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 1840983) आगंतुक पटल : 365
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Tamil