कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कोयला और खनन क्षेत्रों ने राष्ट्र निर्माण में पर्याप्त योगदान दियाः कोयला मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी


मंत्री ने सार्वजनिक क्षेत्र के कोयला और खनन उद्यमों के अशासकीय निदेशकों के ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का उद्घाटन किया

Posted On: 12 JUL 2022 3:07PM by PIB Delhi

केंद्रीय कोयला, खनन एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि देश का कोयला और खनन क्षेत्र प्रधानमंत्री की आत्मनिर्भर भारत परिकल्पना के अनुरूप देश के निर्माण व देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001TLF3.jpg

कोयला और खनन मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के अशासकीय निदेशकों के लिए आयोजित अपनी तरह के पहले ओरिएन्टेशन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोयला मंत्री ने आज कहा कि यह अशासकीय निदेशक सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों की कार्यकुशलता में और अधिक सुधार लाने के काम में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कोयला और खनन क्षेत्र रोजगार के अवसर पैदा करने वाले सबसे बड़े क्षेत्र हैं। श्री जोशी ने कहा कि मौजूदा सरकार देश के निर्माण में कोयला और खनन क्षेत्र का भरसक उपयोग करना चाहती है। उन्होंने कहा कि यह दोनों क्षेत्र उच्च उत्पादन लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में बढ़ रहे हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002OD0W.jpg

इस ओरिएन्टेशन कार्यक्रम में कोयला, खनन एवं रेल राज्य मंत्री श्री रावसाहेब पाटिल दानवे, कोयला मंत्रालय के सचिव श्री अनिल कुमार जैन, कोयला और खनन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और सहायक संगठनों के अशासकीय निदेशकों ने भाग लिया।

***

एमजी/एएम/एसएम/एचबी/एसके


(Release ID: 1840959) Visitor Counter : 387