इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

गुजरात के गांधीनगर में आयोजित डिजिटल इंडिया सप्ताह 2022 एक्सपो 'डिजिटल मेला' को लोगों की व्यापक भागीदारी को देखते हुए 8 जुलाई 2022 तक बढ़ाया गया


गुजरात के गांधीनगर में आयोजित डिजिटल मेले में प्रद​र्शित तकनीकी समर्थ नवाचारों को देखने के लिए आए हजारों लोग

Posted On: 05 JUL 2022 9:45PM by PIB Delhi

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 4 जुलाई को डिजिटल इंडिया सप्ताह 2022 का उद्घाटन किया। डिजिटल इंडिया सप्ताह का एक अभिन्न हिस्सा भव्य एक्सपो 'डिजिटल मेला' है जिसमें 200 से अधिक स्टॉल लगे हैं। इन स्टॉलों में जीवन की सुगमता संबंधी सुविधा के लिए डिजिटल इंडिया समाधान प्रदर्शित किए गए हैं।

गुजरात के गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित डिजिटल मेले ने उन हजारों आगंतुकों की उत्सुकता को बढ़ा दिया है जो एआर/वीआर, ड्रोन टेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स से लेकर तकनीकी में महिलाएं, डिजिटल भुगतान, फिनटेक से लेकर आरएंडडी, मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स, एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग, 3डी प्रिंटिंग, सेमीकंडक्टर और नैनो टेक्नोलॉजी, हाई कंप्यूटिंग प्रोसेसर आदि में प्रद​र्शित

नवीनतम नवाचारों और नई तकनीकों को देखने और सीखने के लिए उमड़ रहे हैं। नवोन्मेष की भावना का पोषण, वि​भिन्न स्टार्टअप एवं यूनिकॉर्न के स्टॉल नए उद्यमियों और छात्रों को काफी आकर्षित और प्रेरित कर रहे हैं।

डिजिटल इंडिया सप्ताह कार्यक्रम की जबरदस्त सफलता के कारण इस एक्सपो को 8 जुलाई 2022 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है ताकि विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों के छात्र, उद्यमी और नागरिक विभिन्न प्रकार की डिजिटल तकनीकों और समाधानों के प्रदर्शन कर लाभ उठा सकें।

 

***

एमजी/एएम/एसकेसी/एसएस


(Release ID: 1839579) Visitor Counter : 241


Read this release in: English , Urdu