इस्‍पात मंत्रालय

श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने एनएमडीसी को नवीनतम प्रौद्योगिकी और उद्योग के सर्वोत्तम तरीकों का उपयोग करके खनिजों की खोज बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया


शिक्षा, कौशल विकास, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे क्षेत्रों में सीएसआर गतिविधियों को कई गुना बढ़ाया जाना चाहिए: इस्पात मंत्री

Posted On: 02 JUL 2022 5:13PM by PIB Delhi

केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड (एनएमडीसी) को नवीनतम प्रौद्योगिकी और उद्योग के सर्वोत्तम तरीकों का उपयोग करके खनिजों की खोज को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। आज हैदराबाद में एनएमडीसी मुख्यालय के दौरे के दौरान मंत्री श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने एनएमडीसी को खदानों के पास परिधीय विकास जारी रखने के लिए कहा ताकि वहां आस-पास के समुदायों का भला हो सके। उन्होंने कहा कि "शिक्षा, कौशल विकास, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे क्षेत्रों में सीएसआर गतिविधियों को कई गुना बढ़ाया जाना चाहिए।"

 

Image

 

उन्होंने एनएमडीसी को शिक्षण, नर्सिंग, खाना पकाने, कंप्यूटर और हाउसकीपिंग कौशल जैसी आजीविका गतिविधियों में प्रशिक्षण प्रदान करके बालिकाओं के कल्याण के लिए विशेष प्रयास करने का भी निर्देश दिया।

 

केंद्रीय मंत्री ने सीएमडी श्री सुमित देब, कार्यकारी निदेशकों और कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधन के साथ बैठक में भारत की इस प्रमुख खनन कंपनी (एनएमडीसी) के उत्पादन प्रदर्शन और भविष्य के रोडमैप की समीक्षा की।

 

Image

 

श्री सुमित देब ने इस्पात मंत्री को एनएमडीसी की क्षमता में बढ़ोतरी और चल रही डिजिटल परिवर्तन परियोजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि, "एनएमडीसी को 100 मीट्रिक टन का खनन करने लायक बनाने के लिए महत्वाकांक्षी विस्तार और निवेश रणनीति की आवश्यकता होगी।" उन्होंने एनएमडीसी की सामाजिक प्रतिबद्धता पर बताया कि "महिलाओं के सशक्तीकरण से लेकर युवाओं के कौशल विकास तक, रोजगार के अवसर पैदा करने से लेकर सार्वजनिक स्वास्थ्य की समस्या से निपटने तक, एनएमडीसी देश के दूरदराज के इलाकों में प्रगति जारी रखने में एक स्थिर स्तंभ रहा है।"

********

एमजी/एएम/एके/डीवी



(Release ID: 1838896) Visitor Counter : 186


Read this release in: English , Urdu