रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय सेना ने सीमा सुरक्षा एवं तटीय सुरक्षा पर "सुरक्षा मंथन" का आयोजन किया

Posted On: 01 JUL 2022 7:35PM by PIB Delhi

भारतीय सेना के डेजर्ट कोर ने जोधपुर (राजस्थान) में सीमा और तटीय सुरक्षा के पहलुओं पर "सुरक्षा मंथन 2022" का आयोजन किया। इस मंथन की अध्यक्षता सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक श्री पंकज कुमार सिंह (आईपीएस), भारतीय तटरक्षक के महानिदेशक वी एस पठानिया और लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, डेजर्ट कोर ने संयुक्त रूप से की और इस मंथन में सेना, बीएसएफ और तटरक्षक बल के सेवारत अधिकारियों ने भाग लिया।

चर्चा के दौरान अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) और तटीय क्षेत्रों में समग्र सुरक्षा बढ़ाने के लिए अंतरसंचालनीयता, परिचालन संबंधी सामंजस्य और रसद से जुड़े पहलुओं पर विचार किया गया।

सुरक्षा बलों के बीच उच्च स्तर की अंतःक्रियाशीलता और संयुक्तता प्राप्त करने के लिए एक संयुक्त प्रशिक्षण कैलेंडर भी तैयार किया गया । वर्तमान सुरक्षा खतरों एवं चुनौतियों तथा इनसे निपटने के लिए साझा प्रतिक्रिया पर विचार-विमर्श किया गया और इस तरह की स्थितियां अब आगामी अभ्यासों का हिस्सा होंगी।

एक सक्षम सुरक्षा वातावरण निर्मित करने और इसे प्राप्त करने के लिए एक ठोस क्षमता विकास रोड मैप विकसित करने का निर्णय भी लिया गया।

___________

एमजी/एएम/एबी


(Release ID: 1838750) Visitor Counter : 2198


Read this release in: English , Urdu