इस्पात मंत्रालय
एनएमडीसी हैदराबाद मैराथन का शीर्षक प्रायोजक बना
एनएमडीसी ने हैदराबाद रनर्स सोसाइटी के साथ की भागीदारी
Posted On:
30 JUN 2022 5:56PM by PIB Delhi
भारत की प्रमुख खनन कंपनी एनएमडीसी ने 27 और 28 अगस्त, 2022 को हैदराबाद मैराथन के लिए हैदराबाद रनर्स सोसाइटी के साथ भागीदारी की है। एनएमडीसी इस वर्ष से हैदराबाद मैराथन का टाइटल प्रायोजक बन गया है।
इस अवसर पर सीएमडी, एनएमडीसी, श्री सुमित देब ने कहा कि “एनएमडीसी इस विचार का संरक्षक है कि स्वस्थ जीवन शैली विकास की नींव है और हम दशकों से फिटनेस को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं। हमारे प्रधान मंत्री के फीट इंडिया दृष्टिकोण के अनुरूप, एनएमडीसी शारीरिक और मानसिक शक्ति के निर्माण के लिए मैराथन, गेमीफाइड वॉकथॉन, खेल टूर्नामेंट और योग कार्यक्रमों को बढ़ावा देता है। अब हम फिट इंडिया मूवमेंट का एंबेसडर बनने के लिए तैयार हो रहे हैं और हमें हैदराबाद मैराथन का सहयोग करने और अपने शहर की स्वस्थ जीवनशैली के लिए सहयोग करने पर गर्व है।"
*****
ए.के.एन/ एस.के
(Release ID: 1838274)
Visitor Counter : 322