रक्षा मंत्रालय

भारतीय तटरक्षक बल के लिए केंद्रीकृत वेतन प्रणाली, पीएडीएमए की शुरुआत की गई

Posted On: 28 JUN 2022 7:30PM by PIB Delhi

रक्षा मंत्रालय के रक्षा लेखा महानियंत्रक (सीजीडीए) श्री रजनीश कुमार द्वारा 28 जून, 2022 को भारतीय तटरक्षक बल के लिए एक स्वचालित वेतन और भत्ते का प्रारूप - मासिक भत्ता वितरण पे रोल ऑटोमेशन (पीएडीएमए) की शुरुआत की गई।

पीएडीएमए नवीनतम तकनीक से समर्थित एक स्वचालित मंच है, जो लगभग 15,000 भारतीय तटरक्षक बल के कार्मिकों को वेतन और भत्तों का निर्बाध और समय पर वितरण प्रदान करेगा। यह मॉड्यूल रक्षा लेखा विभाग के तत्वावधान में विकसित किया गया है और वेतन लेखा कार्यालय तटरक्षक, नोएडा द्वारा संचालित किया जाएगा। इससे केंद्रीकृत वेतन प्रणाली (सीपीएस) की शुरुआत हो रही है, जिसकी नींव रक्षा लेखा विभाग मुख्यालय द्वारा मंत्रालय के तहत सभी संगठनों के लिए एक ही माध्यम से वेतन लेखा संबंधी समाधान प्रदान करने के लिए रखी जा रही है।

रक्षा लेखा महानियंत्रक ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार ने समर्पित सेवाओं को सुनिश्चित करने और हर स्तर पर मैनुअल हस्तक्षेप को कम करने के साथ-साथ -गवर्नेंस को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के उद्देश्य से डिजिटल इंडिया के लिए अभियान चलाया है। पीएडीएमए के शुरू होने से डिजिटल इंडिया की अवधारणा मजबूत होगी। साथ ही, यह एक 'आत्मनिर्भर भारत' पहल है, क्योंकि पूरे मॉड्यूल को डोमेन विशेषज्ञों की सहायता से भारतीय उद्यमियों द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है।

***********

 

एमजी/ एएम/ एसकेएस

 



(Release ID: 1837851) Visitor Counter : 317


Read this release in: English , Urdu