मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय

डॉ. संजीव कुमार बालियान ने उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग स्थित केदारनाथ धाम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 समारोह में हिस्सा लिया

Posted On: 21 JUN 2022 2:56PM by PIB Delhi

भारत सरकार आज 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) मना रही है। चूंकि 8वां आईडीवाई आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष में पड़ रहा है, माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत सरकार ने देशभर में 75 प्रतिष्ठित स्थलों के अलावा विदेशों में भारतीय दूतावासों द्वारा दुनिया भर में 75 स्थानों पर गार्जियन रिंग की अवधारणा के साथ इस कार्यक्रम को मनाया। 8वीं आईडीवाई का मुख्य विषय ‘मानवता के लिए योग’ है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में कर्नाटक के मैसूर स्थित मैसूर पैलेस में आज सामूहिक योग का मुख्य कार्यक्रम हुआ, जहां से उन्होंने वर्चुअली कार्यक्रमों को संबोधित किया।
केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान ने उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग स्थित केदारनाथ धाम में आईडीवाई 2022 समारोह में भाग लिया। डॉ. बालियान ने लोगों से योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का आग्रह किया।


कोविड -19 महामारी के दो साल बाद ’मानवता के लिए योग’ के संदेश का समर्थन करने के लिए आईडीवाई 2022 के इस वर्ष 8वें संस्करण के लिए देश में व्यापक उत्साह और भागीदारी देखी गई। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में एक ‘गार्जियन रिंग’ कार्यक्रम शामिल है, जिसमें उगते सूरज के साथ 16 अलग-अलग समय क्षेत्रों में योग करने वाले लोगों की लाइव स्ट्रीमिंग शामिल है।


******


एमजी/एएम/पीकेजे/वाईबी



(Release ID: 1836004) Visitor Counter : 237


Read this release in: English , Urdu