युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय

लेह ने आज शतरंज ओलंपियाड की अब तक पहली ‘टॉर्च-रिले’ की मेजबानी की

Posted On: 20 JUN 2022 8:38PM by PIB Delhi

लेह ने आज शतरंज ओलंपियाड की अब तक पहली टॉर्च रिले की मेजबानी की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस मशाल का शुभारंभ रविवार को किया था और उसने लेह से आज शाम को अपनी यात्रा शुरू की थी। मशाल चालीस दिनों में 75 शहरों से गुजरेगी और उसके बाद अपने गंतव्य महाबलिपुरम्, तमिलनाडु पहुंचेगी। शतरंज ओलंपियाड में 189 देश भाग ले रहे हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001W86R.jpg

विभिन्न चिह्नित स्थानों पर शतरंज ग्रैंडमास्टर मशाल का स्वागत करेंगे। ग्रैंडमास्टर दिब्येन्दु बरुआ दिल्ली से मशाल लेकर आये और उन्होंने लेह से यात्रा शुरू करने के लिये उसे उपराज्यपाल श्री आरके माथुर को सौंप दिया।

ऐतिहासिक लेह पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में लद्दाख के उपराज्यपाल श्री आरके माथुर ने ग्रैंडमास्टर दिब्येन्दु बरुआ से मशाल प्राप्त की। इस अवसर पर उपराज्यपाल ने कहा कि देश को अपने तरह की पहली टॉर्च-रिले की मेजबानी करने का सम्मान और अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रैंडमास्टर दिब्येन्दु बरुआ की उपस्थिति और उनके साथ रैपिड शतरंज खेलने के अवसर से लद्दाख के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी कि वे आउटडोर खेलों से इतर शतरंज को भी खेल के रूप में अपनायें। उन्होंने शतरंज ओलंपियाड में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल को सफल होने की शुभकामनायें दीं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002O1KT.jpg

मीडिया से बात करते हुये ग्रैंडमास्टर दिब्येन्दु बरुआ ने कहा कि पहली बार, अंतर्राष्ट्रीय शतरंज संस्था, एफआईडीई ने चेस ओलंपियाड टॉर्च को स्थापित किया है, जो ओलंपिक परंपरा का हिस्सा है। इसकी शुरुआत दो वर्षों में एक बार होने वाले ओलंपियाड से हो रही है। इस तरह यह महाबलिपुरम में 28 जुलाई, 2022 से 10 अगस्त, 2022 तक होगा। उन्होंने  युवाओं से अपील की कि वे शतरंज को गंभीरता से सीखें।

दिब्येन्दु बरुआ ने कहा कि भारत को रूस से कड़ा मुकाबला मिलेगा। बहरहाल, शतरंज ओलंपियाड के लिये दो भारतीय टीमें अच्छी स्थिति में हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003FK36.jpg

रिले समारोह में सलाहकार श्री उमंग नरुला, यूटी सचिव श्री रविन्दर कुमार, डीसी श्रीकांत सुसे, एसएसपी श्री पीडी नित्या, वरिष्ठ अधिकारी, पार्षद और युवा उपस्थित थे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0047Y2V.jpg

दिब्येन्दु बरुआ ने लेह पैलेस में युवाओं के साथ शतरंज खेला। बाद में लेह पैलेस से एक विशेष वाहन में मशाल यात्रा शुरू हुई, जो शांति स्तूप पर पूरी हो गई।

*******

एमजी/एएम/एकेपी/एसएस



(Release ID: 1835869) Visitor Counter : 172


Read this release in: English , Urdu