शिक्षा मंत्रालय

श्री धर्मेंद्र प्रधान ने अग्निपथ योजना की सराहना की, इसे एक ऐतिहासिक और भविष्यवादी कदम बताया

Posted On: 14 JUN 2022 8:16PM by PIB Delhi

केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने सशस्त्र बलों में युवाओं को "भारत के अग्निवीर" के रूप में शामिल होने के अवसर देने के लिए आज घोषित अग्निपथ योजना की सराहना की है।

श्री धर्मेंद्र प्रधान युवाओं को सैन्य सेवा में शामिल करने की भविष्य की पहल के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह कदम युवाओं के लिए नए अवसर पैदा करेगा और भारतीय सशस्त्र बलों को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनाने में योगदान देगा। उन्होंने कहा कि यह भारतीय सशस्त्र बलों को और अधिक युवा बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व की भी सराहना की, जिनके तहत सशस्त्र बलों को मजबूत करने और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता लाने के लिए कई पहल की गई हैं।

श्री प्रधान ने यह भी कहा कि सशस्त्र बलों से जुड़ना हर भारतीय के लिए गर्व की बात है और इस पहल से राष्ट्रीय सेवा में अधिक युवा शामिल होंगे, रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और एक कुशल और फिट कार्यबल बनाने में योगदान देंगे।

*********

एमजी/ एमए/ एसकेएस



(Release ID: 1834115) Visitor Counter : 289


Read this release in: English , Urdu , Punjabi