वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों के विशेष प्रतिनिधि श्री पॉल हर्मेलिन के नेतृत्व में 4 सदस्यीय फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल ने श्री सोम प्रकाश से मुलाकात की


श्री सोम प्रकाश ने डब्लूटीओ के 12वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन से पहले भारत की प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी दी

फ्रांस, यूरोपीय संघ और भारत के बीच एफटीए वार्ता को आगे बढ़ाने का इच्छुक: श्री हर्मेलिन

प्रविष्टि तिथि: 08 JUN 2022 7:59PM by PIB Delhi

द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों के विशेष प्रतिनिधि श्री पॉल हर्मेलिन के नेतृत्व में चार सदस्यीय फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री श्री सोम प्रकाश से मुलाकात की। उन्होंने द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार व आर्थिक मुद्दों के सम्पूर्ण क्षेत्र में आपसी सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001I17C.jpg

श्री सोम प्रकाश ने व्यापार की लागत को कम करने और भारत में व्यापार करने में आसानी को प्रोत्साहन देने से सम्बंधित मोदी सरकार की प्रमुख पहलों और सुधारों का विवरण दिया। उन्होंने भारत-फ्रांस त्वरित व्यवस्था (फास्ट ट्रैक मैकेनिज्म) की सफलता के बारे में भी बताया।

श्री सोम प्रकाश ने अगले सप्ताह जिनेवा में होने वाले विश्व व्यापार संगठन के 12वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (एमसी12) से पहले भारत की प्राथमिकताओं पर प्रकाश डाला। मंत्री ने कोविड महामारी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई के मद्देनजर ट्रिप्स छूट की मांग करने वाले भारत के प्रस्ताव के लिए फ्रांस सरकार से समर्थन मांगा। उन्होंने ई-कॉमर्स से संबंधित डब्लूटीओ की वार्ता और इलेक्ट्रॉनिक अंतरण पर सीमा शुल्क में छूट पर भारत के पक्ष को स्पष्ट किया, जो एमसी12 के पूर्व समाप्त हो रहा है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002TFQZ.jpg

इस अवसर पर श्री हर्मेलिन ने कहा कि फ्रांस; यूरोपीय संघ और भारत के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की वार्ता को आगे बढ़ाने का इच्छुक है। दोनों पक्षों को 2024 से पहले समझौते को अंतिम रूप देने की उम्मीद है। यह समझौता; भारत के लिए यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों के साथ व्यापार को बढ़ावा देने का मार्ग प्रशस्त करेगा। यह समझौता यूरोपीय संसद सहित दोनों पक्षों द्वारा अनुसमर्थन के अधीन है। दोनों पक्ष 17 जून को ब्रुसेल्स में एफटीए वार्ता फिर से शुरू करने वाले हैं।

फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल में भारत में फ्रांस के राजदूत श्री इमैनुएल लेनैन भी शामिल थे।

****

एमजी/एमए/जेके/एसएस            


(रिलीज़ आईडी: 1832621) आगंतुक पटल : 186
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu