नीति आयोग
नीति आयोग और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने व्यक्तियों, समुदायों और संगठनों के बीच जलवायु अनुकूल व्यवहार लाने वाले समाधान पर विचार आमंत्रित किया
Posted On:
05 JUN 2022 8:31PM by PIB Delhi
नीति आयोग और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफसीसी) ने संयुक्त राष्ट्र, वर्ल्ड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट, सेंटर फॉर सोशल एंड बिहेवियर चेंज (सीएसबीसी) और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) के साथ साझेदारी में, निम्नलिखित में से एक, या संबंधित क्षेत्रों के लिए दुनिया भर से विचारों को आमंत्रित कर रहा है:
- व्यक्तियों, घरों और समुदायों के लिए व्यवहार-परिवर्तन समाधान वाले क्षेत्रों में जलवायु के अनुकूल व्यवहार का प्रचलन करने के लिए, जिनमें शामिल हैं:
- पानी
- परिवहन
- खाद्य पदार्थ
- बिजली
- पुनः चक्रण
- पुनः प्रयोग
- अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और/ या स्थानीय सर्वोत्तम प्रथाएं जिन्हें जलवायु अभियान से संबंधित व्यवहार परिवर्तन के लिए तेजी से बढाया जा सकता है।
- अभिनव समाधान जो पारंपरिक, जलवायु के अनुकूल प्रथाओं को व्यापक रूप से अपनाने को बढ़ावा देते हैं और/ या उन समुदायों के लिए आजीविका विकल्प बनाते हैं जो जलवायु के अनुकूल उत्पादन की ओर बदलाव होने से अपनी नौकरी गवां सकते हैं।
व्यक्तियों, विश्वविद्यालयों, थिंक टैंक, गैर-लाभकारी संस्थाओं और अन्य लोगों को दुनिया भर में मापने योग्य और मापनीय व्यवहार परिवर्तन समाधान प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया जाता है जो व्यक्तियों, समुदायों और संगठनों के बीच जलवायु-अनुकूल व्यवहार चला सकते हैं।
स्वीकृत विचारों के लेखकों को भारत में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान अपने काम को प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा (सम्मेलन के विवरण की घोषणा बाद में की जाएगी)।
प्रतिभागियों को आनुभवजन्य रूप से सूचित और मापने योग्य विचार प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, जो प्रतिष्ठित अकादमिक पत्रिकाओं में प्रकाशित होने की क्षमता रखते हुए अनुपालन करने योग्य समाधान प्रस्तुत कर सकते हैं।
भारतीय समयानुसार ये आवेदन 5 जून 2022 को दिन में 12:01 से लेकर 31 दिसंबर 2022, 11:59 रात तक खुले हुए हैं।
शीर्ष 5 विचारों वाले लेखकों में से प्रत्येक को सम्मानित किया जाएगा:
- यूएनएफसीसी द्वारा सीओपी27 में यूएन ग्लोबल लाइफ एंबेसडर पुरस्कार
- चुनिंदा जिलों में पायलटिंग और परीक्षण करने के लिए प्रत्येक को 25,000 अमरीकी डालर का अनुदान
- भारत में लाइफ ग्लोबल सम्मेलन में माननीय प्रधानमंत्री के सामने प्रेजेंटेशन
- जलवायु संकेतकों को आगे बढ़ाने वाले विचारों को बढ़ावा देने के लिए एमओईएफसीसी से एंड-टू-एंड कार्यान्वयन समर्थन
शीर्ष 100 विचारों को "बिहेवियर चेंज फॉर क्लाइमेट एक्शन" भंडार में शामिल किया जाएगा और वैश्विक स्तर पर प्रसारित किया जाएगा।
विचारों और पेपर को जमा करने के लिए लिंक और लाइफ के बारे में और जानकारी यहां से प्राप्त की जा सकती है।
**********
एमजी/एमए/एएल
(Release ID: 1831480)
Visitor Counter : 276