सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अवसंरचना निवेश न्यास -एनएचएआई आईएनवीआईटी ने अपने पहले वितरण की घोषणा की

Posted On: 03 JUN 2022 5:41PM by PIB Delhi

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अवसंरचना निवेश न्यास (एनएचएआई-आईएनवीआईटी) ने 31 मार्च, 2022 को समाप्त हुए वर्ष के लिए अपने वित्तीय परिणाम घोषित किए हैं। एसपीवी परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना परियोजना प्राइवेट लिमिटेड (एनएचआईपीपीएल) ने 16 दिसंबर, 2021 को नियत तिथि प्राप्त की थी। एनएचएआई-आईएनवीआईटी ने इस अवधि के लिए अपने यूनिटधारकों को 0.79 पैसे प्रति यूनिट के वितरण की घोषणा की। एनएचएआई-आईएनवीआईटी ने 59.52 करोड़ यूनिट जारी किए थे, इसके अनुसार निवेशकों को 47.02 करोड़ रुपये बांटे जा चुके हैं। यह पहला वितरण उस विश्वास को सुदृढ़ करेगा जो निवेशकों ने एनएचएआई-आईएनवीआईटी में दिखाया है, क्योंकि यह एनएचएआई ने मुद्रीकरण प्रयासों का समर्थन करने के लिए एक प्रमुख वाहक के रूप में उभरने की अपनी यात्रा में एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है।

एनएचएआई-आईएनवीआईटी की इकाइयों को नवंबर 2021 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बंबई शेयर बाज़ार लिमिटेड में 101 रुपये प्रति यूनिट पर सूचीबद्ध किया गया था, जिसका उद्यम मूल्यांकन 8,012 करोड़ रुपये था। इसकी लिस्टिंग के बाद से, विशिष्ट निवेशकों की संख्या वर्तमान में 27 से बढ़कर लगभग 80 हो गई है। साथ ही, घरेलू पीएफ ट्रस्टों की संख्या 5 से बढ़कर 27 हो गई है, जिसमें कुल इकाइयों की 5.1 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। व्यक्तियों (गैर-संस्थागत) निवेशकों की हिस्सेदारी वर्तमान में लिस्टिंग के समय की लगभग शून्य से बढ़कर वर्तमान में  2.7 प्रतिशत पर गई है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने परिचालन सड़कों के मुद्रीकरण के लिए एक मोड के रूप में अपना के अवसंरचना निवेश न्यास का शुभारंभ किया था, क्योंकि राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन के तहत इसका सबसे बड़ा हिस्सा है। अपनी पहली पेशकश में, एनएचएआई-आईएनवीआईटी ने प्रमुख निवेशकों के रूप में दो अंतरराष्ट्रीय पेंशन फंड, अर्थात् कनाडा पेंशन योजना निवेश बोर्ड और ओंटारियो शिक्षक पेंशन योजना बोर्ड को आकर्षित किया था। शेष इकाइयों को घरेलू संस्थागत निवेशकों के एक विविध समूह द्वारा सब्सक्राइब किया गया था, जिसमें पेंशन फंड, बीमा कंपनियां, म्यूचुअल फंड, बैंक और वित्तीय संस्थान शामिल थे। अपनी निरंतर मुद्रीकरण रणनीति के हिस्से के रूप में, एनएचएआई ने एनएचएआई-आईएनवीआईटी को कुल 247 किलोमीटर दूरी की अतिरिक्त तीन सड़कों की पेशकश की है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की अध्यक्ष श्रीमती अलका उपाध्याय ने एनएचएआई-आईएनवीआईटी की सफलता की सराहना की है। श्रीमती अलका ने कहा, “एनएचएआई-आईएनवीआईटी की सफलता के साथ, एनएचएआई ने राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन के अंतर्गत अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने का काम जारी रखा है और विशाल संस्थागत निवेशकों की अपेक्षाओं को पूरा करने की अपनी मजबूत क्षमता का प्रदर्शन किया है। जिन निवेशकों ने एनएचएआई-आईएनवीआईटी में विश्वास जताया है, हम उन सभी निवेशकों और हितधारकों को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने एनएचएआई-आईएनवीआईटी की सफलता में योगदान दिया है। यह देश में विश्व स्तरीय और टिकाऊ राष्ट्रीय राजमार्ग बुनियादी ढांचे के विकास के दृष्टिकोण को साकार करने में एक लंबा सफर तय करेगा।''

 ******

एमजी/एमए/एमकेएस/



(Release ID: 1831078) Visitor Counter : 129


Read this release in: English , Urdu