वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिए भारत सरकार के लेखे (अनंतिम/अलेखापरीक्षित)

Posted On: 31 MAY 2022 6:26PM by PIB Delhi

वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए भारत सरकार के लेखे (अनंतिम/अलेखापरीक्षित) को समेकित किया गया है और रिपोर्ट प्रकाशित की गई है। मुख्य बातें नीचे दी गई हैं:-

भारत सरकार को 2021-22 के दौरान 22,07,634 करोड़ रुपये (कुल प्राप्तियों के 21-22 के संबंधित संशोधित अनुमान का 101.3%) प्राप्त हुए हैं, जिसमें 18,20,382 करोड़ रुपये कर राजस्व (केन्द्र को शुद्ध), 3,48,044 करोड़ रुपये गैर- कर राजस्व और 39,208 करोड़ रुपये गैर-ऋण पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं। गैर-ऋण पूंजीगत प्राप्तियों में ऋण की वसूली (24,570 करोड़ रुपये) और विविध पूंजीगत प्राप्तियां (14,638 करोड़ रुपये) शामिल हैं। इस अवधि तक भारत सरकार द्वारा करों के हिस्से के हस्तांतरण के रूप में राज्य सरकारों को 8,81,779 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए हैं जोकि पिछले वर्ष की तुलना में 2,86,782 करोड़ रुपये अधिक है।

भारत सरकार द्वारा किया गया कुल व्यय 37,94,171 करोड़ रुपये (संबंधित संशोधित अनुमान 20-21 का 100.6%) है, जिसमें से 32,01,373 करोड़ रुपये राजस्व खाते पर है और 5,92,798 करोड़ रुपये पूंजीगत खाते पर है। कुल राजस्व व्यय में से 8,05,390 करोड़ रुपये का व्यय ब्याज भुगतान के कारण है।

 

****

एमजी / एमए / आर


(Release ID: 1830040)
Read this release in: English , Urdu