सूचना और प्रसारण मंत्रालय

महामारी के पश्चात विश्व के फिर से अपने पैरों पर खड़े होने के बाद एमआईएफएफ, फिल्म निर्माताओं के लिए अनुभव साझा करने का उचित अवसर प्रस्तुत करता है: उपराष्ट्रपति

Posted On: 28 MAY 2022 7:39PM by PIB Delhi

उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडु ने कहा कि विध्वंसकारी महामारी के पश्चात विश्व के फिर से अपने पैरों पर खड़े होने के बाद एमआईएफएफ फिल्म निर्माताओं और दर्शकों के लिए अनुभव साझा करने व रोमांचक तथा देश और विश्व भर के विचारोत्तेजक वृत्तचित्रों, लघु फिल्मों और एनिमेशन फिल्मों के साथ जुड़ने का उचित अवसर प्रस्तुत करता है। उपराष्ट्रपति ने एक विशेष संदेश में एमआईएफएफ 2022 के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि इस वर्ष महोत्सव असाधारण सफलता प्राप्त करेगा।

उपराष्ट्रपति ने कहा, "पिछले सोलह संस्करणों में, एमआईएफएफ ने वृत्तचित्र फिल्म निर्माताओं और फिल्म प्रेमियों के लिए इस माध्यम के प्रति अपने जुनून को साझा करने और विचारों तथा सुझावों की श्रृंखला का आदान-प्रदान करने के लिए एक समृद्ध और प्रेरक स्थान उपलब्ध कराया है। गैर-फीचर फिल्में हमें सच्चाई को समझने, प्रकट करने और उससे जुड़ने में कई प्रकार से मदद कर सकती हैं जो अनूठी और चिरस्थायी हैं।"

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Vice.JPEG6FHP.jpg

 

उपराष्ट्रपति ने उम्मीद जताई कि एमआईएफएफ का यह संस्करण फिल्म प्रेमियों के बीच वृत्तचित्र, लघु और एनिमेशन फिल्मों के प्रति एक नया आकर्षण और मूल्यांकन जागृत करेगा तथा उन्हें समाज में सकारात्मक बदलाव का घटक बनने के लिए भी प्रेरित करेगा।

***

हमारा विश्वास ​​है कि आप जैसे फिल्म-प्रेमियों की सराहना से अच्छी फिल्मों को बढ़ावा मिलता है। हैशटैग #AnythingForFilms/ #FilmsKeLiyeKuchBhi और # MIFF2022 का उपयोग करके सोशल मीडिया पर फिल्मों के लिए अपने प्रेम को साझा करें। हां, फ़िल्मों के लिए प्यार फैलाएँ!

 

#MIFF2022 की किस फिल्म ने आपके दिल को ज्यादा झकझोरा? हैशटैग #MyMIFFLove का उपयोग करके विश्व को अपनी पसंदीदा एमआईएफएफ फिल्मों के बारे में बताएं।

 

अगर आप कहानी से प्रभावित हैं, तो अवश्य संपर्क करें! क्या आप फिल्म या फिल्म निर्माता के बारे में अधिक जानना चाहेंगे? विशेष रूप से, क्या आप पत्रकार या ब्लॉगर हैं जो फिल्म से जुड़े लोगों से बात करना चाहते हैं? पीआईबी आपको उनसे जुड़ने में मदद कर सकता है, हमारे अधिकारी महेश चोपडे से +91-9953630802 पर संपर्क करें। आप हमें miff.pib[at]gmail[dot]com  पर भी लिख सकते हैं।

 

महामारी के बाद आयोजित फिल्म समारोह के पहले संस्करण के लिए, फिल्म प्रेमी समारोह में ऑनलाइन रूप से भी भाग ले सकते हैं। https://miff.in/delegate2022/hybrid.php?cat=aHlicmlk पर एक ऑनलाइन प्रतिनिधि (अर्थात हाइब्रिड मोड के लिए) के रूप में निःशुल्क पंजीकरण करें। जब और जैसे फिल्में यहां उपलब्ध होंगी, प्रतिस्पर्धा में शामिल फिल्मों को आप यहां देख सकेंगे।

 

 

***

एमजी/एएम/एसकेजे/डीसी/एसके



(Release ID: 1829161) Visitor Counter : 141


Read this release in: English , Urdu