शिक्षा मंत्रालय

केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान शिलांग में नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी के 27वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे

Posted On: 19 MAY 2022 8:19PM by PIB Delhi

केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान 21 मई 2022 को नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी (एनईएचयू), शिलांग के 27वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेंगे।

श्री प्रधान समारोह को संबोधित करेंगे और विश्वविद्यालय के पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे। दीक्षांत समारोह के दौरान कुल 127 पदक विजेताओं- 38 विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक विजेताओं और विभिन्न श्रेणियों में 87 रेक्टर स्वर्ण पदक विजेताओं- को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

मेघालय के मुख्यमंत्री श्री कोनराड के. संगमा इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। वह सभा को संबोधित करने के अलावा पुरस्कार, प्रमाण पत्र और प्रशस्ति पत्र वितरण में भी भाग लेंगे। एनईएचयू के कुलपति प्रोफेसर पी. एस. शुक्ला दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे और उम्मीदवारों को उनकी संबंधित डिग्री प्रदान करेंगे।

कुल मिलाकर, 83 पीएचडी, 6 एमफिल, 540 स्नातकोत्तर और विभिन्न धाराओं में 1,474 स्नातकों सहित कुल 2,103 उम्मीदवारों द्वारा व्यक्तिगत रूप से अपनी संबंधित डिग्री प्राप्त किए जाने की उम्मीद है। जबकि दीक्षांत समारोह के दौरान कुल 13,855 अन्य को उनकी अनुपस्थिति में संबंधित डिग्री प्रदान की जाएगी।

 

***

 

एमजी/एएम/एसकेसी/सीएस



(Release ID: 1826896) Visitor Counter : 186


Read this release in: English , Urdu