इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सेल ने भारत के स्वदेशी नौसेना युद्धपोतों आईएनएस 'उदयगिरी' व आईएनएस 'सूरत' के लिए विशेष स्टील की आपूर्ति की

प्रविष्टि तिथि: 17 MAY 2022 6:01PM by PIB Delhi

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने भारत के स्वदेशी नौसेना युद्धपोतों आईएनएस 'उदयगिरी' और आईएनएस 'सूरत' के लिए 4300 टन विशेष स्टील की आपूर्ति की है। सेल द्वारा आपूर्ति किए जाने वाले स्टील में डीएमआर 249-A ग्रेड प्लेट्स और एचआर शीट्स शामिल हैं। स्टील की पूरी मात्रा सेल के बोकारो, भिलाई और राउरकेला स्टील प्लांट्स से सप्लाई की गई है। यह भारत के आत्मनिर्भर भारत मिशनमें महत्त्वपूर्ण योगदान देने और आयात को प्रतिस्थापित करने की दिशा में, देश के प्रयासों को मजबूत करने के सेल के निरंतर प्रयासों की दिशा में एक और कदम है।

सेल ने इससे पहले भी आईएनएस विक्रांत, आईएनएस कमोर्टा सहित भारत की विभिन्न रक्षा परियोजनाओं के लिए विशेष गुणवत्ता वाले स्टील की आपूर्ति की है।

******

ए.के.एन./एस.के.                


(रिलीज़ आईडी: 1826071) आगंतुक पटल : 382
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English