संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग सेंटर ने "एमटूएम/आईओटी के लिए साइबर सुरक्षा" पर अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया

Posted On: 12 MAY 2022 5:32PM by PIB Delhi

टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग सेंटर (टीईसी) ने भारत में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधियों समेत इंडिको और एसईएसईआई के साथ मिलकर, एमटूएम/आईओटी के लिए साइबर सुरक्षा पर एक वेबिनार का आयोजन किया। टीईसी, दूरसंचार विभाग (डीओटी) की तकनीकी शाखा है। यह वेबिनार 12 मई, 2022 को आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन डिजिटल संचार आयोग (डीसीसी), भारत सरकार, के सदस्य (सेवा) श्री निजामुल हक ने डीजी-कनेक्ट व यूरोपीय आयोग के सलाहकार टोनी डि कोस्टेर, टीईसी के प्रमुख व वरिष्ठ डीडीजी श्री आर आर मित्तल और डीडीजी (आईओटी), टीईसी श्री सुशील कुमार के साथ मिलकर किया। 

 

इसमें भारत और यूरोप के विशेषज्ञों ने अपनी प्रस्तुति दीं। यूरोपीय आयोग, ब्रिटेन के डिजिटल संस्कृति मीडिया व खेल विभाग (डीसीएमएस), साइबर सुरक्षा के लिए यूरोपीय संघ की एजेंसी (ईएनआईएसए), ईटीएसआई, टीएसडीएसआई, इंडिया फ्यूचर फाउंडेशन, आइडेमिया, डीईकेआरए और ग्लोबल सर्टिफिकेशन फोरम (जीसीएफ) के प्रख्यात वक्ताओं ने आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) सुरक्षा; भावी नीति, कानूनी विधेयक व पैमाने, एमटूएम/आईओटी परीक्षण, वैश्विक और क्षेत्रीय प्रमाणन व स्थानीय ढांचे के निर्माण पर अपने विचार रखे। डीडीजी (आईओटी) और डीडीजी (एमटीसीटीई), टीईसी की अध्यक्षता में यह वेबिनार दो तकनीकी सत्रों में आयोजित किया गया। इनमें से कुछ विषय, टीईसी द्वारा आईओटी सुरक्षा के लिए उपभोक्ताओं को जारी किए गए तकनीकी रिपोर्ट कोड पर आधारित थे। यह कोड आधारभूत जरूरतों को प्रदर्शित करता है, जो ईटीएसआई ईएन 303 645 के सुझावों पर आधारित हैं। पैमानों पर आधारित प्रक्रिया साइबर सुरक्षा के संधारणीय समाधानों के विकास में सहयोगी होगी, जिसका उद्देश्य उपकरणों और नेटवर्क में बिना अनुमति या गलत मंशा वाली पहुंच को रोकना है। यह वेबिनार, भारत सरकार की साइबर सुरक्षा के ढांचे का निर्माण करने के लिए की जा रही कोशिशों के साथ मेल खाता है, साथ ही यह उपभोक्ताओं और औद्योगिक उपकरणों को सुरक्षित करने के लिए भी मददगार है। इस वेबिनार में दुनियाभर से 150 से ज्यादा भागीदारों ने हिस्सा लिया था।

****

 

(एमजी/एएम/केसीवी)



(Release ID: 1825040) Visitor Counter : 148


Read this release in: English , Urdu