मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री ने किसान के घर पर पशु चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों (एमवीयू) का उद्घाटन किया।


"किसानों के घर पर पशु चिकित्सा सेवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए एमवीयू योजना के तहत राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को हर एक लाख पशुधन आबादी में एक एमवीयू स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी : श्री रुपाला

सभी पशु चिकित्सा सेवाओं के लिए 290 मोबाइल पशु चिकित्सा वाहनों का उपयोग करने के लिए किसानों और डेयरी मालिकों द्वारा टोल फ्री पशु हेल्पलाइन नंबर 1962 का उपयोग किया जाएगा।

Posted On: 08 MAY 2022 8:34PM by PIB Delhi

केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री पुरुषोत्तम रूपाला ने किसानों से कॉल सेंटर पर प्राप्त फोन कॉल के आधार पर किसान के घर पर पशु चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए कर्नाटक में मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों (एमवीयू) का उद्घाटन किया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई और कर्नाटक के पशुपालन मंत्री श्री प्रभु बी चव्हाण भी उद्घाटन समारोह में शामिल हुए।

भारत सरकार के 'पशुधन स्वास्थ्य और रोग नियंत्रण कार्यक्रम' का समग्र उद्देश्य पशुधन और कुक्कुट के विभिन्न रोगों के खिलाफ रोगनिरोधी टीकाकरण कार्यक्रमों के कार्यान्वयन, क्षमता निर्माण, रोग निगरानी और पशु चिकित्सा बुनियादी ढांचे को मजबूत करके पशु स्वास्थ्य में सुधार करना है।

श्री रूपाला ने कल उद्घाटन समारोह के दौरान घोषणा की थी कि किसानों के घर पर पशु चिकित्सा सेवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए, प्रत्येक एक लाख पशुधन आबादी के लिए 1 एमवीयू की दर से इस योजना के तहत राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों को मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों (एमवीयू) के लिए धन उपलब्ध कराया जाएगा। ये एमवीयू पशु चिकित्सा स्वास्थ्य देखभाल के लिए निदान, उपचार और मामूली सर्जरी, ऑडियो विजुअल एड्स और जानवरों के उपचार के लिए अन्य बुनियादी आवश्यकताओं के लिए उपकरणों के साथ अनुकूलित निर्मित वाहन होंगे।

श्री रुपाला ने कहा कि यह किसानों और डेयरी मालिकों को सही समय पर अपने डेयरी पशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल करने और किसानों की आय को दोगुना करने के लिए इन मोबाइल पशु चिकित्सा वाहनों का सही तरीके से उपयोग करके उनकी आर्थिक स्थिति को ऊपर उठाने में सहायता करने के लिए सबसे अच्छा कार्यक्रम है। .

कॉल सेंटर मोबाइल पशु चिकित्सा सेवाएं प्रदान करते समय धुरी के रूप में कार्य करेगा। इसे पशुपालकों/पशु मालिकों से कॉल प्राप्त करनी चाहिए और उन्हें कॉल सेंटर के पशु चिकित्सक को भेजना चाहिए। एमवीयू को निर्देशित करने का निर्णय पशु चिकित्सा मामले की आकस्मिक प्रकृति पर होगा जैसा कि कॉल सेंटर में पशु चिकित्सक द्वारा तय किया गया है। कॉल सेंटर को पशु मालिक के यूआईडी और मोबाइल नंबर के माध्यम से वास्तविक सेवाओं की पुष्टि करनी चाहिए और संबंधित राज्य के साथ डेटा साझा करना चाहिए।

कर्नाटक राज्य को 289 लाख पशु आबादी के मुकाबले 290 मोबाइल पशु चिकित्सा वाहनों को मंजूरी दी गई है, जो सार्वजनिक निजी भागीदारी द्वारा पूरे राज्य में संचालित होंगे। 16  लाख रुपये प्रति वाहन की दर से 275 नई पशु चिकित्सा सेवाओं से लैस वाहनों की खरीद के लिए 44  करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। शेष 15 पहले से मौजूद पाशु संजीवनी वैन का उपयोग 290 आवश्यक वाहनों के मिलान के लिए किया जाएगा।

प्रति वाहन परिचालन लागत 18.72 लाख प्रति वर्ष है जो लगभग 54.75 करोड़ रुपये है जो केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 60:40 के अनुपात में वहन किया जाएगा। प्रत्येक वाहन में एक पशु चिकित्सक, पशुधन निरीक्षक और चालक सह परिचारक और दवाओं की सुविधा, विस्तार गतिविधियों के लिए ऑडियो विजुअल स्क्रीन, सायरन और आवश्यकता के अनुसार बहुत कुछ है। भारत सरकार 290 वाहनों की परिचालन लागत के लिए 32.57 करोड़ रुपये जारी करेगी और शेष 28.15 करोड़ रुपये राज्य सरकार को वहन करना होगा।

योजना के बारे में जानकारी:

पशु चिकित्सा अस्पतालों और औषधालयों की स्थापना और सुदृढ़ीकरण - मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों (ईएसवीएचडी-एमवीयू): केंद्रीय क्षेत्र की योजना "पशुधन स्वास्थ्य और रोग नियंत्रण" के तहत घटक "ईएसवीएचएफडी-एमवीयू" मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों के माध्यम से किसानों के घर पर पशु चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है। सेवाओं को राज्य/संघ राज्य क्षेत्रों में कॉल सेंटरों के माध्यम से संचालित किया जाएगा। किसी भी आपात स्थिति में किसान इन कॉल सेंटरों पर कॉल करेंगे और आपात स्थिति को प्राथमिकता देने के बाद, निदान और उपचार के लिए सेवाएं पशु चिकित्सक और पैरा-पशु चिकित्सक मोबाइल की एक टीम द्वारा प्रदान की जाएंगी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/8aa8fc16-17c4-4721-af61-cb6586c273bd2GCI.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/361a970f-58c9-45ad-a7af-9226b8d8b8e9VGM2.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/e45a3966-9d44-453a-a2fd-980efdbdbcad7759.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/1dc7da5b-5895-4a8d-96b8-5e3d98b2e4e2NNU9.jpg

****

एमजी/एम/एएस


(Release ID: 1823790) Visitor Counter : 891


Read this release in: English , Urdu