विद्युत मंत्रालय
केंद्रीय विद्युत और एनआरई मंत्री ने राज्यों के साथ थर्मल पावर प्लांटों में सम्मिश्रण के लिए कोयले के आयात की स्थिति की समीक्षा की
Posted On:
05 MAY 2022 8:22PM by PIB Delhi
केंद्रीय विद्युत और एनआरई मंत्री, श्री आर.के.सिंह ने आज राज्यों के साथ थर्मल पावर प्लांटों में सम्मिश्रण के लिए कोयले के आयात की स्थिति की समीक्षा की। वर्चुअली आयोजित इस बैठक में विद्युत सचिव, श्री आलोक कुमार, राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी और बिजली उत्पादन कंपनी (जेनकोस) भी शामिल हुए। केंद्रीय विद्युत मंत्री ने बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए घरेलू कोयले की आपूर्ति में बाधाओं को देखते हुए थर्मल पावर प्लांटों में सम्मिश्रण के लिए कोयले के आयात के महत्व पर प्रकाश डाला। राज्यों को सलाह दी गई कि वे सम्मिश्रण के लिए कोयले की जरूरत को पूरा करने के लिए आयात के ऑर्डर दें ताकि पावर प्लांटों में अतिरिक्त कोयला मई 2022 के महीने से ही पहुंच जाए। श्री आर.के.सिंह ने कहा कि कोयला कंपनियों से प्राप्त कोयले के अनुपात में सभी जेनकोस को घरेलू कोयले की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने आगे राज्यों को अपनी कोयला आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कैप्टिव खानों से उत्पादन बढ़ाने की सलाह दी जिससे लिंकेज कोयले पर बोझ को कम करने में मदद मिलेगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राज्यों को अपने बिजली संयंत्रों में कोयले की आवश्यकता में कमी को पूरा करने के लिए रेल-सह-सड़क (आरसीआर) मोड में सप्लाई सुनिश्चित करके अपने बिजली संयंत्रों को कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वे राज्य जो आरसीआर मोड के जरिये कोयला नहीं ले रहे हैं, उन्हें आवंटित कोयले को जरूरत वाले दूसरे राज्यों को दे दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में संबंधित राज्य अपने राज्यों में किसी भी प्रकार के कोयले की कमी और परिणामी बिजली की कमी के लिए जिम्मेदार होंगे।
बैठक में सीईए द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, यह जानकारी मिली कि तमिलनाडु और महाराष्ट्र राज्य ने कोयले के आयात के लिए आदेश दिए हैं, जबकि पंजाब और गुजरात निविदाओं को अंतिम रूप देने के चरण में है। सीईए के अनुसार, अन्य राज्यों को समय पर अपने बिजली संयंत्रों में सम्मिश्रण के लिए कोयले का आयात करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने की आवश्यकता है। राजस्थान, मध्य प्रदेश राज्य कोयले के आयात के लिए निविदाएं जारी करने की प्रक्रिया में हैं और हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड ने अभी तक निविदा जारी नहीं की है या कोयले के आयात के लिए कोई महत्वपूर्ण कदम नहीं उठाया है। उन्हें अपने बिजली संयंत्रों को कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी गई है।
आरसीआर की स्थिति पर भी विचार-विमर्श किया गया और यह देखा गया कि आवंटित कोयले को उठाने के मामले में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की प्रगति संतोषजनक नहीं थी। इन राज्यों को आवंटित कोयले को उठाने में प्रक्रिया तेज करने की सलाह दी गई थी। ऐसा न करने पर इन राज्यों को आवंटित कोयले को अन्य जेनकोस को आवंटित किया जाएगा, जिन्हें इसकी आवश्यकता है।
****
एमजी/एमएम/एके
(Release ID: 1823782)
Visitor Counter : 121