रक्षा मंत्रालय

कोलकाता के मेसर्स टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड में गोताखोरी सहायता नौका श्रेणी के दूसरे पोत के निर्माण की औपचारिक शुरुआत

Posted On: 05 MAY 2022 6:28PM by PIB Delhi

गोताखोरी सहायता नौका (डीएससी) श्रेणी की परियोजना के अंतर्गत दूसरे पोत के निर्माण का औपचारिक उद्घाटन समारोह 05 मई 2022 को आयोजित किया गया। भारतीय नौसेना के लिए पांच गोताखोरी सहायता नौका (यार्ड 325 से 329) की खरीद के अनुबंध पर 12 फरवरी 2021 को मेसर्स टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड के साथ 174.77 करोड़ रुपये की कुल परियोजना लागत पर हस्ताक्षर किए गए थे।

कार्यान्वित होने के बाद ये नौकाएं समुद्र में मरम्मत, रख-रखाव और बचाव कार्यों के लिए बंदरगाह के आस-पास तथा इसके नजदीक में भारतीय नौसेना जहाजों के लिए गोताखोरी में सहायता प्रदान करेंगी। डीएससी को गोताखोरी ऑपरेशन करने के लिए अत्याधुनिक डाइविंग उपकरणों और औजारों से लैस किया जाएगा।

स्वदेशी निर्माताओं से प्राप्त सभी मुख्य और सहायक उपकरणों के साथ ही ये पोत रक्षा मंत्रालय की मेक इन इंडिया पहल के गौरवशाली ध्वजवाहक हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pix1(2)RXX7.jpg

***

एमजी/एएम/एनके/एसके



(Release ID: 1823049) Visitor Counter : 314


Read this release in: English , Urdu