युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

चोट लगने के दो साल बाद वापसी कर नितिन ने आत्मविश्‍वास में कमी को दूर करते हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीता


मुक्केबाज ने 86-92 किग्रा वर्ग में अनमोल को 5:0 से हराकर चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के लिए स्वर्ण पदक जीता

Posted On: 01 MAY 2022 8:33PM by PIB Delhi

जैन यूनिवर्सिटी ग्लोबल कैंपस में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में पुरुषों की बॉक्सिंग में 86-92 किग्रा लाइट हैवीवेट वर्ग में स्वर्ण जीतकर नितिन कुमार का आत्मविश्वास बहाल हुआ है, जिनके करियर का ग्राफ 2019 में पुणे में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में कंधे की चोट के बाद नीचे चला गया था।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001TQPJ.jpg

यूथ एमेच्योर वर्ल्ड चैंपियनशिप 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व करने और थाईलैंड, कजाकिस्तान, अजरबैजान में आयोजित अनेक अन्य अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के बाद, नितिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल करने के लिए सही रास्ते पर थे। लेकिन 2019 में चोट ने प्रतिस्‍पर्धी खेलों में उनके करियर के लिए संदेह छोड़ दिया "चोट ने वास्तव में मुझे कुछ साल पीछे कर दिया। मुझे लगभग 9 महीने तक प्रशिक्षण नहीं लेने की सलाह दी गई थी। नितिन याद करते हैं, 2020 में, जब मैं फिर से रिंग में उतरने के लिए तैयार था, तो महामारी ने मुझे घर के अंदर रहने के लिए मजबूर कर दिया। मेरी वापसी की उम्मीदें अधर में लटकी रही।नितिन ने फाइनल में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के अनमोल को हराया था।

उन दिनों को याद करते हुए जब वह खेलों से बाहर थे, नितिन ने कहा: "मुझे खुद पर संदेह था और मैं मानसिक रूप से बहुत परेशान था। जब मैंने पिछले साल सर्बिया में एआईबीए विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपने हमवतन लोगों को भाग लेते देखा, तो इसने मुझे मानसिक रूप से और प्रभावित किया।"

  1. भावुक नितिन ने कहा, इस दौरान लगभग 20 किलो वजन भी बढ़ गया जिसका मतलब था कि मैं अब अपने भार वर्ग में भाग नहीं ले सकता। वे मेरे जीवन के सबसे बुरे दिन थे लेकिन इस दौरान मेरे परिवार ने मेरा बहुत साथ दिया। 

महीनों तक आत्‍मविश्‍वास में कमी और वांछित स्थिति तक पहुंचने के संघर्ष से गुजरने के बाद, नितिन को आखिरकार ऐसा लगा कि वह बड़े आयोजनों के लिए तैयार है। "खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की जीत से खोया हुआ आत्मविश्वास वापस लौटा है। मैंने पिछले दो वर्षों में किसी भी प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया था इ‍सलिए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में एक के बाद एक स्वर्ण पदक जीतना मुझे इस बात का आश्वासन देता है कि मैं खेलों में वापस लौट सकता हूं और फिर से भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा, इस जीत ने मुझे कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है और मुझे पता है कि मैं वापसी कर सकता हूं।

नितिन का अगला लक्ष्य अपना वजन कम करना और 80 किग्रा वर्ग में भाग लेना है। वह इस साल के अंत में सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में अपनी अगली उपस्थिति दर्ज करेगा और विश्व विश्वविद्यालय खेलों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करता है। मेरी चोट से पहले मैंने हमेशा 75 किग्रा वर्ग में भाग लिया। अब मेरा लक्ष्य वजन कम करने पर काम करना है और 80 किलो वर्ग में प्रतिस्पर्धा की तैयारी शुरू करना है। मेरी ऊंचाई और काया के लिए, यह सबसे अच्छी श्रेणी है और मुझे यकीन है कि मैं अच्छा करूंगा।

*******

एमजी/ एएम/केपी/एसएस  


(Release ID: 1822672) Visitor Counter : 135


Read this release in: English , Urdu