युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
हम निश्चित रूप से स्वर्ण पदक हासिल करेंगे: चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के कबड्डी कप्तान
कबड्डी के प्रशंसकों को मंगलवार को केआईयूजी 2021 का फाइनल देखने को मिलेगा
Posted On:
02 MAY 2022 8:55PM by PIB Delhi
पिछले कुछ सालों में भारतीय प्रशंसकों को शानदार कबड्डी देखने को मिली है और बेंगलुरु के जैन विश्वविद्यालय परिसर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 में भी दर्शकों को अब तक यही रोमांच देखने को मिला है।
सोमवार को सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद, अब स्थानीय दर्शकों को चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय और कोटा विश्वविद्यालय के बीच रोमांचक फाइनल देखने को मिलेगा। चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय (सीबीएलयू) ने सेमीफाइनल में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय को 41-35 से हराया था। जबकि कोटा विश्वविद्यालय ने डॉक्टर सीवी रमन विश्वविद्यालय को 39-34 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
जब सीबीएलयू के कप्तान योगेश कुमार से कोटा विश्वविद्यालय के खिलाफ होने वाले फाइनल के बारे में सवाल पूछा गया तो बिना देर किए उन्होंने कहा, "गोल्ड तो हमारा ही है। हमें खुद पर बहुत भरोसा है। हमने बहुत मेहनत की है, इसलिए हम निश्चित गोल्ड जीतेंगे। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स जैसी उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं में खेलना बहुत अच्छा लगता है। हममें कुछ पाने का जज्बा है और हम गोल्ड जीतेंगे।
23 साल के खिलाड़ी ने अपनी जिंदगी पर अपनी मां के प्रभाव के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, "जब मैं दो साल का ही था, तभी मेरे पिताजी का निधन हो गया था, इसलिए मेरी मां ने मेरी जिंदगी में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। मुझे प्रतियोगिताओं से भी कुछ आय हो जाती थी, फिर हमें कुछ आय खेती किसानी से भी हो जाती थी, इस तरह हम अपनी जरूरतें पूरी करते रहे हैं। मेरे दो बड़े भाई भी हैं, जो परिवार का ख्याल रखते हैं। जब मैं फाइनल के लिए मैदान पर जा रहा होऊंगा, तब मेरी मां और मेरे कोच मेरे दिमाग में रहेंगे।"
इस बीच कोटा विश्वविद्यालय की टीम के कप्तान आशीष बडेरसा भी अपनी टीम की जीत को लेकर आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। उन्होंने कहा, "फाइनल में पहुंचकर बहुत अच्छा लग रहा है। फाइनल के पहले हम अपनी क्षमताओं को लेकर बहुत आश्वस्त हैं। हमारी टीम ने काफी अच्छा खेल दिखाया है। टीम ने प्रतियोगिता में अच्छी प्रतिस्पर्धा दिखाई और फाइनल में पहुंचना कठिन था। एक कप्तान के तौर पर मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं।"
कोटा विश्वविद्यालय के कप्तान के लिए यह आसान साल रहा है। मैदान पर उतरने से पहले निश्चित तौर पर बडेरसा के दिमाग में उनके पिता होंगे। उन्होंने बताया, "दिल से संबंधित दिक्कतों के चलते मेरे पिताजी का पिछले साल निधन हो गया था। वे एक स्कूल में चपरासी के पद पर नियुक्त थे। लेकिन हमें अब भी पिताजी का वेतन मिलता है, जिससे हमारा घर चल रहा है। पिताजी के जाने के बाद मेरे लिए समय मुश्किल भरा रहा है। लेकिन हमारे परिजनों से हमें पूरा सहयोग रहा है।
मंगलवार को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 में कबड्डी के पुरुष वर्ग के फाइनल में चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय, कोटा विश्वविद्यालय से प्रतिस्पर्धा करेगी।
एमजी/एएम/केसीवी/डीवी
(Release ID: 1822423)
Visitor Counter : 145