रक्षा मंत्रालय
जनरल मनोज पांडे ने 29वें सेना प्रमुख के रूप में पदभार संभाला
Posted On:
30 APR 2022 9:15PM by PIB Delhi
जनरल मनोज पांडे ने 30 अप्रैल 2022 को जनरल मनोज मुकुंद नरवणे से 29वें थल सेना प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया। जनरल नरवणे चार दशक के शानदार करियर के बाद सेवानिवृत्त हुए।
जनरल ऑफिसर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं और उन्हें दिसंबर 1982 में कोर ऑफ इंजीनियर्स (द बॉम्बे सैपर्स) में कमीशन प्रदान किया गया था। उन्होंने नियंत्रण रेखा के साथ जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील पल्लनवाला सेक्टर में ऑपरेशन पराक्रम के दौरान एक इंजीनियर रेजिमेंट की कमान संभाली है।जनरल ऑफिसर स्टाफ कॉलेज, केम्बरली (यूनाइटेड किंगडम) से स्नातक हैं और उन्होंने हायर कमांड एवं नेशनल डिफेंस कॉलेज पाठ्यक्रमों में भाग लिया है।
अपने चार दशकों के प्रतिष्ठित सैन्य करियर में जनरल मनोज पांडे ने विभिन्न प्रकार के अभियानगत माहौल में महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण कमांड एवं स्टाफ प्रभार संभाले हैं, जिसमें स्ट्राइक कोर के हिस्से के रूप में वेस्टर्न थिएटर में एक इंजीनियर ब्रिगेड की कमान, जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा के साथ एक इन्फैंट्री ब्रिगेड, पश्चिमी लद्दाख के हाई एल्टीट्यूड क्षेत्र में एक माउंटेन डिवीजन तथा वास्तविक नियंत्रण रेखा पर एक कोर की कमान और पूर्वी कमान के अंतर्गत एक काउंटर इंसर्जेंसी ऑपरेशन क्षेत्र में तैनाती शामिल है। उनकी स्टाफ नियुक्तियों में उत्तर पूर्व में एक माउंटेन ब्रिगेड के ब्रिगेड मेजर, मिलिट्री सैक्रेट्री शाखा में असिस्टेन्ट मिलिट्री सैक्रेट्री, हाई एल्टीट्यूड क्षेत्र में एक माउंटेन डिवीजन के कर्नल क्यू और सेना की पूर्वी कमान के मुख्यालय में ब्रिगेडियर जनरल स्टाफ (संचालन) शामिल हैं। जनरल ऑफिसर ने इथियोपिया और इरिट्रिया में संयुक्त राष्ट्र मिशन में चीफ इंजीनियर के रूप में कार्य किया है। उन्होंने सेना मुख्यालय में मिलिट्री ऑपरेशन्स डायरेक्टरेट में अतिरिक्त महानिदेशक, सेना की दक्षिणी कमान मुख्यालय के चीफ ऑफ स्टाफ और सेना मुख्यालय में डायरेक्टर जनरल डिसिप्लीन सेरिमोनियल एंड वेलफेयर का पद भार भी संभाला है।
वह जून 2020 से मई 2021 तक अंडमान एंड निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफऔर जून 2021 से जनवरी 2022 तक सेना की पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ पूर्वी थे, साथ ही 01 फरवरी 2022 से सेना के वाइस चीफ के पद पर नियुक्त थे।
उनकी शानदार सेवा के लिए उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजा जा चुका है। जनरल ऑफिसर द बॉम्बे सैपर्स के द कर्नल कमांडेंट भी हैं।
एमजी/एएम/एबी/वाईबी
(Release ID: 1821862)
Visitor Counter : 397