पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय

ओएनजीसी ने ई एंड पी, स्वच्छ ऊर्जा पर सहयोग करने के लिए नॉर्वे की इक्विनॉर के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

Posted On: 27 APR 2022 6:37PM by PIB Delhi

तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) ने नॉर्वे की सरकारी बहुराष्ट्रीय ऊर्जा कंपनी इक्विनॉर एएसए के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। कार्बन कैप्चर यूटिलाइजेशन और सीक्वेस्ट्रेशन (सीसीयूएस) सहित अपस्ट्रीम खोज और उत्पादन, मिडस्ट्रीम, डाउनस्ट्रीम और स्वच्छ ऊर्जा विकल्पों के क्षेत्रों में सहयोग और साझेदारी के लिए नई दिल्ली में 26 अप्रैल 2022 को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इक्विनॉर नॉर्वे के सागर क्षेत्रों का अग्रणी ऑपरेटर है, जिसकी मौजूदगी दुनिया भर के लगभग 30 देशों में है।

नॉर्वे के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल की भारत यात्रा के दौरान समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।  इस अवसर पर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी, नॉर्वे की विदेश मंत्री सुश्री एनीकेन हुइटफेल्ड, ओएनजीसी की सीएमडी डॉ. अलका मित्तल और इक्विनॉर की कार्यकारी उपाध्यक्ष सुश्री इरेन रुमेलहॉफ उपस्थित थीं।

समझौते के अनुसार, ओएनजीसी और इक्विनॉर दोनों एक-दूसरे के साथ अपस्ट्रीम तेल और गैस, मिडस्ट्रीम, मार्केटिंग और ट्रेडिंग के क्षेत्र में सहयोग करेंगे, इसके अलावा कम कार्बन के ईंधन विकल्प, नवीकरणीय, कार्बन कैप्चर स्टोरेज (सीसीएस) के साथ-साथ भारत में कार्बन कैप्चर यूटिलाइजेशन और सीक्वेस्ट्रेशन (सीसीयूएस) में  और अवसर तलाशेंगे।

एमओयू दो साल के लिए वैध है जिसके तहत दोनों कंपनियों ने चिन्हित क्षेत्रों में मिलकर काम करने पर सहमति जताई है।

***

एमजी/एएम/एसएस/एसएस  



(Release ID: 1820911) Visitor Counter : 159


Read this release in: English , Urdu