इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय खनिज विकास निगम को भारतीय लोक संपर्क समिति पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया

प्रविष्टि तिथि: 23 APR 2022 5:57PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय खनिज विकास निगम लिमिटेड (एनएमडीसी) ने भारतीय लोक संपर्क समिति (पीआरएसआई) द्वारा प्रदान किए गए लोक संपर्क पुरस्कार 2022 की चार श्रेणियों में पहला स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि, तेलंगाना राज्य के निषेध और उत्पाद शुल्क, खेल और युवा सेवाएं, पर्यटन और संस्कृति मंत्री, श्री वी. श्रीनिवास गौड ने पुरस्कार प्रदान किए। सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी एनएमडीसी की ओर से श्री प्रवीण कुमार, ईडी (कार्मिक) और श्री चौ. श्रीनिवास राव, डीजीएम (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस) ने पुरस्कार प्राप्त किए।

खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी को यह सम्मान उनकी कॉर्पोरेट वेबसाइट, वार्षिक रिपोर्ट, न्यूज़लेटर के लेआउट और डिज़ाइन तथा सीएसआर कॉर्पोरेट वीडियो के लिए दिया गया था। तेलंगाना राज्य के मंत्री श्री वी. श्रीनिवास गौड़ ने एक जागरूक समाज के निर्माण में पीआर उद्योग के प्रयासों की सराहना की और विजेताओं को बधाई दी। पीआरएसआई हैदराबाद केंद्र की स्वर्ण जयंती मनाते हुए, सम्मेलन ने 'आधुनिक लोक संपर्क में उभरते रुझान' के विषय पर इंटरैक्टिव और अंतर्दृष्टिपूर्ण सत्रों की मेजबानी की।

 

एनएमडीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री सुमित देब ने अपनी कॉर्पोरेट संचार टीम को बधाई देते हुए कहा, "हमारी टीम ने एनएमडीसी के लिए एक अद्वितीय ब्रांड आवाज बनाने और हमारे हितधारकों के साथ गहन संपर्क बनाने में शानदार काम किया है। मीडिया और जनता के साथ इन-हाउस एक मजबूत नेटवर्क बनाने के उनके प्रयासों ने राष्ट्र निर्माण में योगदान करने और विकास करने की हमारी प्रतिबद्धता को सशक्त बनाया है।”

*******

एमजी/एएम/एमकेएस/वाईबी


(रिलीज़ आईडी: 1819384) आगंतुक पटल : 551
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Tamil