रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

घरेलू पूंजीगत खरीद/अधिग्रहण संबंधी बजट का 25 प्रतिशत हिस्सा घरेलू निजी उद्योग के लिए निर्धारित किया जाएगा

Posted On: 08 APR 2022 7:15PM by PIB Delhi

रक्षा उत्पादन से संबंधित इकोसिस्टम में निजी उद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) और स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासों को जारी रखते हुए, रक्षा मंत्रालय ने अब वित्तीय वर्ष 2022-23  के दौरान घरेलू निजी उद्योग के लिए घरेलू पूंजीगत खरीद / अधिग्रहण संबंधी बजट का 25 प्रतिशत हिस्सा यानी 21,149.47 करोड़ रुपये निर्धारित करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा,  मंत्रालय द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि रक्षा क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने और प्रौद्योगिकी विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से घरेलू पूंजीगत खरीद के लिए आवंटित राशि में से 1,500 करोड़ रुपये आईडेक्स स्टार्ट-अप सहित विभिन्न स्टार्ट-अप से खरीद के लिए रखे जायेंगे। ये कदम रक्षा से संबंधित इकोसिस्टम में निजी उद्योग, एमएसएमई और स्टार्ट-अप के विकास को बढ़ावा देंगे।

इससे पहले, रक्षा मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान समूचे घरेलू उद्योग के लिए पूंजीगत खरीद बजट का 68 प्रतिशत हिस्सा निर्धारित करने का निर्णय लिया था। तदनुसार, चालू वित्त वर्ष में घरेलू रक्षा उद्योग के लिए विशेष रूप से 84,597.89 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई थी।   

*********

एमजी / एएम / आर


(Release ID: 1815061) Visitor Counter : 545


Read this release in: English , Urdu