रक्षा मंत्रालय

रक्षा सचिव ने सैनिक स्कूल झुनझुनु में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और प्रोग्रामिंग केंद्र तथा प्रशासनिक ब्लॉक का उद्घाटन किया

Posted On: 08 APR 2022 4:35PM by PIB Delhi

रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार ने आज राजस्थान के झुनझुनु स्थित सैनिक स्कूल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और प्रोग्रामिंग सेंटर तथा मानेकशॉ ब्लॉक, प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी किया। रक्षा सचिव को स्कूल के नक्शे से अवगत कराया गया और कक्षा 9 तथा 10 के कैडेटों द्वारा ड्रोन एरियल व्यू दिखाया गया।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ. अजय कुमार ने तीन ऋण- स्कूल, परिवार और राष्ट्र के प्रति ऋण को कभी नहीं भूलने पर बल दिया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि कैडेट और स्कूल गौरव की नई ऊंचाइयों को पार करेंगे तथा आने वाले वर्षों में सैनिक स्कूलों की उच्च परंपरा में उदाहरण प्रस्तुत करेंगे।

2018 में स्थापित यह स्कूल देश का 27वां सैनिक स्कूल है, जिसे रक्षा मंत्रालय की सैनिक स्कूल सोसाइटी द्वारा चलाया जाता है।

***

एमजी/एएम/एजी/ओपी



(Release ID: 1814919) Visitor Counter : 616


Read this release in: English , Urdu