इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एमओआईएल- मॉयल ने वित्त वर्ष 2021-22 में मैंगनीज अयस्क का अब तक का सर्वोच्च ग्रेड उत्पादन और बिक्री का रिकॉर्ड बनाया

Posted On: 04 APR 2022 5:19PM by PIB Delhi

इस्पात मंत्रालय के तहत अनुसूची '' सीपीएसई मैंगनीज अयस्क (इंडिया) लिमिटेड (एमओआईएल- मॉयल) के कारोबारी इतिहास में वित्त वर्ष 2021-22 सबसे अच्छे वर्षों में से एक रहा है। इस वित्त वर्ष में एमओआईएलका कारोबारवित्त वर्ष 2018-19 में अब तक के उच्चतम रहे स्तर को छू चुका है।

कंपनी का कुल कारोबार वित्त वर्ष 2021-22 (अनंतिम) में लगभग 1436 करोड़ रुपये का रहा जो पिछले वर्ष के 1177 करोड़ रुपये के कारोबार की तुलना में लगभग 22% अधिक है। कंपनी का इस बार का कुल कारोबार वित्त वर्ष 2018-19 में 1441 करोड़ रुपये के कारोबार की अब तक की उच्चतम उपलब्धि से थोड़ा ही कम है।

लगभग दो महीनों के लिए कंपनी की परिचालन गतिविधियों को प्रभावित करने वाले कोविड-19 की दूसरी और तीसरी लहर के प्रतिकूल प्रभाव के बावजूद, मॉयल ने उपरोक्त प्रदर्शन दर्ज किया है। उच्च ग्रेड अयस्क उत्पादन (6.53 लाख मीट्रिक टन) और बिक्री (6.65 लाख मीट्रिक टन) भी उच्चतम स्तर पर है। यह प्रदर्शन बेहतर उत्पाद योजना, विपणन रणनीति और सबसे महत्वपूर्ण, सभी स्तरों पर कर्मचारियों द्वारा किए गए प्रयासों का परिणाम है।

मॉयल ने वित्त वर्ष 2021-22 में 12.31 लाख मीट्रिक टन का उत्पादन हासिल किया है, जो पिछले साल के 11.43 लाख मीट्रिक टन के उत्पादन से लगभग 8% अधिक है। कंपनी की कुल बिक्री 12.12 लाख मीट्रिक टन हुई जो पिछले वर्ष की कुल बिक्री 12.18 लाख मीट्रिक टन के लगभग बराबर है।

***

एमजी/एएम/एके/सीएस


(Release ID: 1813341) Visitor Counter : 320


Read this release in: English , Urdu