स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

एनएचए ने सभी हितधारकों को एकीकृत स्वास्थ्य इंटरफेस का निर्माण करने को लेकर साथ आने के लिए आमंत्रित किया


एनएचए ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत योगदानकर्ताओं को डिजिटल स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के ओपन डेवलपमेंट में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया

Posted On: 01 APR 2022 5:26PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने एकीकृत स्वास्थ्य इंटरफेस (यूएचआई) का निर्माण करने के लिए ओपन कम्युनिटी से योगदानकर्ता और डेवलपर्स को आमंत्रित किया है। इसके तहत विशेष रूप से उन लोगों को आमंत्रित किया गया है, जो यूएचआई में हिस्सा लेने, निर्माण करने और योगदान करने के लिए डिजिटल स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। इससे पहले एनएचए ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत 12 जनवरी, 2022 को यूएचआई लॉन्च करने की घोषणा की थी।

यूएचआई एक ओपन नेटवर्क है, जिसे अंतर-परिचालनीयता डिजिटल स्वास्थ्य सेवा वितरण को सक्षम करने के लिए डिजाइन किया गया है। यूएचआई को एक ओपन कम्युनिटी के डेवलपर्स की ओर से निर्मित प्रोटोकॉल के माध्यम से परिचालित किया जाएगा और इसे एनएचए निर्मित एक गेटवे पर लगाया जाएगा। इसके अलावा प्रेस विज्ञप्ति में यूएचआई के मुख्य प्रोटोकॉल के रूप में विकेन्द्रीकृत स्वास्थ्य प्रोटोकॉल (डीएचपी) को अपनाने की घोषणा की गई और डेवलपर्स को डीएचपी में शामिल होने व यूएचआई में योगदान करने के लिए आमंत्रित किया गया था। इस बीच एनएचए की आंतरिक टीम भी इस पर काम कर रही है।

ओपन प्रोटोकॉल का एक संस्करण जीथब प्लेटफॉर्म पर https://github.com/dhp-project पर उपलब्ध है और इसका उपयोग स्वास्थ्य सेवा एप्लीकेशनों के निर्माण के लिए किया जा सकता है। वर्तमान में अस्पतालों, डॉक्टरों, प्रयोगशालाओं या उपभोक्ताओं के लिए डिजिटल स्वास्थ्य सॉल्यूशन्स विकसित करने वाले कोई भी तकनीकी प्रदाता डीएचपी का उपयोग करके नए सॉल्यूशन्स बना सकते हैं और यूएचआई नेटवर्क का हिस्सा बन सकते हैं।

 

एनएचए ने पहले के आमंत्रण को एक बार फिर आगे बढ़ाकर सभी को, विशेषरूप से डिजिटल स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वालों को आमंत्रित किया है। यह आमंत्रण https://github.com/dhp-project पर जीथब प्लेटफॉर्म पर होस्ट किए गए डीएचपी ओपन कम्युनिटी में शामिल होने के लिए मौजूदा प्रोटोकॉल को और अधिक परिष्कृत करने और उपयोग के मामलों के लिए नए प्रोटोकॉल, जो वर्तमान में डीएचपी का हिस्सा नहीं है, को बनाने के लिए किया गया है। डीएचपी कम्युनिटी सभी के लिए खुला हुआ है। यह भारत में डिजिटल स्वास्थ्य क्रांति को मजबूती प्रदान करने वाले ओपन प्रोटोकॉल के विकास में योगदान करने और इसे समृद्ध करने का अवसर है।

यूएचआई के बारे में अधिक जानकारी के लिए यूएचआई परामर्श दस्तावेज की पूरी लिखित सामग्री और यूएचआई पब्लिक वेबिनार की रिकॉर्डिंग को संदर्भित किया जा सकता है। ये सब एबीडीएम वेबसाइट https://abdm.gov.in/home/consultationpapers पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं।

 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण:

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) भारत सरकार का एक शीर्ष निकाय है, जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों, राज्य सरकारों व निजी क्षेत्र/नागरिक समाज संगठनों के समन्वय में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के कार्यान्वयन का नेतृत्व करता है। यह डिजिटल हाइवे के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा इकोसिस्टम के विभिन्न हितधारकों के बीच मौजूदा अंतर को दूर करेगा। एबीडीएम स्वास्थ्य से संबंधित व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा, गोपनीयता और गोपनीयता सुनिश्चित करते हुए डेटा, सूचना व बुनियादी ढांचा सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला के प्रावधान के जरिए एक सहज ऑनलाइन मंच बनाएगा, जो ओपन, अंतर-परिचालनीयता (इंटरऑपरेबल) और मानक-आधारित डिजिटल प्रणाली का विधिवत लाभ उठाएगा। इसके अलावा एनएचए पर भारत सरकार की एक अन्य प्रमुख योजना - आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएमजेएवाई) के कार्यान्वयन की भी जिम्मेदारी है।

*****

एमजी/एएम/एचकेपी/एके
 



(Release ID: 1812580) Visitor Counter : 306


Read this release in: English , Urdu