पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एक और बेसिन में उत्पादन शुरू करने की दिशा में ओएनजीसी

प्रविष्टि तिथि: 31 MAR 2022 5:10PM by PIB Delhi

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) एक और बेसिन, विंध्य बेसिन का व्यावसायीकरण करने की दिशा में है। यह भारत का नौवां उत्पादक बेसिन होगा और ओएनजीसी के पास आठवां बेसिन होगा। यह आठवें भारतीय बेसिन - बंगाल बेसिन- 20 दिसंबर 2020 को राष्ट्र को समर्पित किये जाने के शीघ्र बाद आया है।

जलाशय-विशिष्ट डेटा प्राप्त करने के लिए विस्तृत परीक्षण के माध्यम से वाणिज्यिक क्षमता स्थापित करने के मकसद से शुरुआती दौर में कुआं हट्टा-3 को ड्रिल किया गया था। कुआं हट्टा-3 मध्य प्रदेश के सोन घाटी सेक्टर में है। परीक्षण करने पर, 62,044 क्यूबिक मीटर रोजाना से अधिक गैस का उत्पादन किया गया, इस प्रकार भारत में पहली बार प्रोटेरोजोइक बेसिन की उत्पादन क्षमता की पुष्टि हुई।

विंध्य बेसिन में सक्रिय अन्वेषण 1980 के दशक के अंत में भूकंप संबंधी डेटा प्राप्त करने के साथ आरंभ हुआ। वर्ष 1991 में बेसिन में ड्रिल किए गए पहले कुएं जबेरा-1 से करीब 2000 क्यूबिक मीटर रोजाना की गैस का उत्पादन होता था। अगले 25 वर्षों के दौरान विंध्य बेसिन के सोन और चंबल घाटी सेक्टर में 26 आरंभिक कुओं की ड्रिलिंग के साथ ओएनजीसी के उद्योग का विस्तार हुआ। हालांकि उनमें से 14 सोन घाटी में उप-वाणिज्यिक गैस प्रवाह प्रदान करते हैं। आखिर में, निरंतर प्रयास का नतीजा मिला है और विंध्य बेसिन भारत का नौवां उत्पादक बेसिन बनने के मुकाम पर है। ओएनजीसी विकास के इस कार्य को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसकी संभाव्यता में विश्वास के साथ, ओएनजीसी ने पहले ही ओएएलपी राउंड के तहत इसी तरह के 5 ब्लॉक हासिल कर लिए हैं।


 

ओएनजीसी अब गैस के लिए विभिन्न मुद्रीकरण विकल्पों, मसलन आसपास के उद्योगों के लिए प्रत्यक्ष विपणन, सोपानी प्रणाली के माध्यम से क्लस्टर-आधारित गैस उत्पादन, वेल-हेड पर सीएनजी बॉटलिंग पर काम कर रही है क्योंकि गैस उच्च उष्मीय मान की है और उपलब्ध सुविधा का उपयोग करके परिवहन करती है।

*****

 

एमजी/एएम/पीकेजे/एके


(रिलीज़ आईडी: 1812142) आगंतुक पटल : 330
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English