कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी का पहला दिन – चौथा ट्रेंच


झारखंड, महाराष्ट्र और ओडिशा की चार पूरी तरह से अन्वेषित कोयला खदानें नीलामी के लिए रखी गईं

इन कोयला खदानों का संयुक्त भंडार 498.10 मिलियन टन हुआ

कोयला खान (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 2015 के तहत नीलामी का 14वां ट्रेंच

खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 के तहत नीलामी का चौथा ट्रेंच

Posted On: 31 MAR 2022 7:09PM by PIB Delhi

कोयला मंत्रालय ने 16 दिसंबर, 2021 को सीएमएसपी अधिनियम के 14वें ट्रेंच और एमएमडीआर अधिनियम के चौथे ट्रेंच के तहत वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खदानों की नीलामी शुरू की थी।

-नीलामी के पहले दिन कोयला खदानों (सीएमएसपी अधिनियम के तहत) की नीलामी की गई और खदानों का विवरण निम्नलिखित है: -

सभी चार कोयला खदानें पूरी तरह से अन्वेषित कोयला खदानें हैं

इन कोयला खदानों में कुल भूगर्भीय भंडार 498.10 मिलियन टन है।

इन कोयला खदानों के लिए संचयी पीआरसी सालाना 10.76 मीट्रिक टन है।

पहले दिन के परिणाम निम्नलिखित हैं:

क्रम संख्या

खदान का नाम

राज्य

पीआरसी (एमटीपीए)

भूगर्भीय भंडार (एमटी)

सफल बोली लगाने वाली कंपनी

रिजर्व मूल्य (फीसदी)

अंतिम ऑफर

(फीसदी)

1

राबोडीह ओसीपी

झारखंड

2.50

133.17

 

ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड/ 242211

4.00

6.00

2

चिनोरा

महाराष्ट्र

0.256

17.85

बीएस इस्पात लिमिटेड/ 64979

4.00

53.00

3-4

उत्कल बी 1 और उत्कल बी 2

ओडिशा

8.00

347.08

जिंदल स्टील और पावर लिमिटेड /64898

4.00

15.25

                ************

एमजी/एएम/एचकेपी/वाईबी

 


(Release ID: 1812124) Visitor Counter : 286


Read this release in: English , Urdu