रेल मंत्रालय

दक्षिण-पश्चिम रेलवे (एसडब्लूआर) की साइकलिंग टीम ने ऑल इंडिया रेलवे रोड साइकलिंग चैम्पनियनशिप जीती

Posted On: 28 MAR 2022 11:11AM by PIB Delhi

दक्षिण-पश्चिम रेलवे (एसडब्लूआर) की साइकलिंग टीम ने 58वीं ऑल इंडिया रेलवे रोड साइकलिंग चैम्पियनशिप जीत ली है, जिसका आयोजन बीकानेर में 21 मार्च, 2022 से 23 मार्च, 2022 तक हुआ था। चैम्पियनशिप का आयोजन उत्तर-पश्चिम रेलवे स्पोर्ट्स एसोसियेशन ने किया था। दक्षिण-पश्चिम रेलवे टीम ने चैम्पियनशिप में एक स्वर्ण और चार रजत पदकों पर कब्जा जमाया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001I7PL.jpg

इस टूर्नामेंट में दक्षिण-पश्चिमी रेलवे के एथलीटों की उपलब्धियों का विवरण इस प्रकार हैः-

एक सौ किलोमीटर रोड-रेस में श्री वेनकप्पा के (टिकट निरीक्षक-हुब्बाल्ली डिविजन) ने स्वर्ण पदक, श्री अनिल मांगलौ (टिकट निरीक्षक- हुब्बाल्ली डिविजन) ने रतज पदक और श्री सचिन देसाई (टिकट निरीक्षक- हुब्बाल्ली डिविजन) ने चौथा स्थान प्राप्त किया।

पचास किलोमीटर की क्रिटेरियम-रेस में श्री सचिन देसाई (टिकट निरीक्षक- हुब्बाल्ली डिविजन) ने रजत पदक और श्री अस्विन पाटिल (टिकट निरीक्षक- हुब्बाल्ली डिविजन) ने पांचवां स्थान हासिल किया।

चालीस किलोमीटर के इंडीविजुअल टाइम ट्रायल में श्री वेनकप्पा के (टिकट निरीक्षक-हुब्बाल्ली डिविजन) ने रजत पदक और श्री अनिल मांगलौ (टिकट निरीक्षक- हुब्बाल्ली डिविजन) ने चौथा स्थान अर्जित किया।

टीम में श्री अनिल मांगलौ (टिकट निरीक्षक- हुब्बाल्ली डिविजन), श्री वेनकप्पा के (टिकट निरीक्षक-हुब्बाल्ली डिविजन), श्री राजू बाटी (टिकट निरीक्षक- हुब्बाल्ली डिविजन) और श्री विश्वनाथ जी (प्रोबेशनरी कमर्शियल क्लर्क-जोनल ट्रेनिंग सेंटर, धारवाड़) ने 60 किलोमीटर टीम टाइम ट्रायल में रजत पदक जीता। चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने वाले उपरोक्त सभी एथलीटों को हुब्बाल्ली डिविजन के मुख्य टिकट निरीक्षक श्री नानजप्पा येनटाड ने कोचिंग दी थी।

 

****

एमजी/एएम/एकेपी
 



(Release ID: 1810390) Visitor Counter : 330


Read this release in: English , Urdu