निर्वाचन आयोग
azadi ka amrit mahotsav

निर्वाचन आयोग ने फेमबोसा सदस्य ईएमबी के अधिकारियों के लिए मतदाता पंजीकरण पर एक सप्ताह का ‘‘क्षमता विकास कार्यक्रम’’ आयोजित किया

प्रविष्टि तिथि: 23 MAR 2022 8:50PM by PIB Delhi

भारत निर्वाचन आयोग की प्रशिक्षण और क्षमता विकास शाखा भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान (आईआईआईडीईएम), दक्षिण एशियाई निर्वाचन प्रबंधन निकाय फोरम (फेमबोसा) सदस्य चुनाव प्रबंधन निकाय (ईएमबी) के अधिकारियों के लिए मतदाता पंजीकरण पर एक सप्ताह का क्षमता विकास कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। यह कार्यक्रम 21 से 25 मार्च, 2022 तक द्वारका, नई दिल्ली में आईआईआईडीईएम परिसर में आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम का उद्देश्य फेमबोसा की 11वीं बैठक के ‘‘थिंपू संकल्प’’ के तहत चुनाव अधिकारियों की क्षमता को बढ़ाना है। इस कार्यक्रम में बांग्लादेश चुनाव आयोग और श्रीलंका चुनाव आयोग के अधिकारी भाग ले रहे हैं। फरवरी, 2022 में मतदाता शिक्षा पर एक सप्ताह का क्षमता विकास कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001UHCE.jpg

चित्र में. बांग्लादेश और श्रीलंका के प्रतिभागियों और आईआईआईडीईएम के अधिकारियों के साथ आईआईआईडीईएम के महानिदेशक श्री धर्मेंद्र शर्मा।

 

‘‘मतदाता पंजीकरण’’ पर क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागियों के लिए आईआईआईडीईएम के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है। कार्यक्रम मतदाता पंजीकरण और अंतर्राष्ट्रीय मानकों, मतदाता पंजीकरण के लिए मतदाता शिक्षा-लक्षित अभियानों और हितधारकों के साथ जुड़ाव, मतदाता पंजीकरण के लिए योग्यता और प्रतिबंध और वीआर डेटा के संग्रह सहित विभिन्न विषयों पर अधिकारियों की सीखने की जरूरतों के आधार पर विकसित किया गया है। प्रशिक्षण निकाय में शामिल व्यक्तियों में भारत निर्वाचन आयोग, आईआईआईडीईएम के वरिष्ठ अधिकारी और मुख्य निर्वाचन अधिकारी शामिल हैं।

 

कार्यक्रम के दौरान, प्रतिभागी मतदाता पंजीकरण पर अपने देश की पहलों को भी साझा करेंगे। प्रतिभागियों के लिए एक दिवसीय अध्ययन दौरे की भी योजना बनाई गई है ताकि उन्हें क्षेत्र की पहलों और अनुभवों से परिचित कराया जा सके।

***

एमजी/एएम/केसीवी/सीएस

 


(रिलीज़ आईडी: 1809717) आगंतुक पटल : 211
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu