नीति आयोग
azadi ka amrit mahotsav

अल्मोड़ा की डॉ. दर्शना जोशी को नीति आयोग द्वारा "वीमेन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया" पुरस्कार के पांचवें संस्करण में सम्मानित किया गया


भारत की आजादी के 75वें साल में 75 महिलाओं को सम्मानित किया गया

Posted On: 23 MAR 2022 4:13PM by PIB Delhi

अल्मोड़ा, उत्तराखंड की विज्ञानशाला की संस्थापक और सीईओ डॉ. दर्शना जोशी नीति आयोग द्वारा "वीमेन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया" के तौर पर सम्मानित 75 महिलाओं में शामिल हैं।

भारत को एक 'सशक्त और समर्थ भारत' बनाने में महिलाएं लगातार अहम भूमिका निभाती रही हैं। विभिन्न क्षेत्रों में इन महिलाओं की उल्लेखनीय उपलब्धियों को मान्यता देते हुए नीति आयोग ने "वीमेन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया" पुरस्कारों की स्थापना की है।

इस साल भारत की स्वतंत्रता का 75वां वर्ष मनाने के लिए, आजादी के अमृत महोत्सव के हिस्से के तौर पर 75 महिलाओं को डब्ल्यूटीआई पुरस्कार प्रदान किए गए। अन्य पुरस्कार विजेताओं के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें।

डॉ. दर्शना जोशी, अल्मोड़ा, विज्ञानशाला इंटरनेशनल

 

विज्ञानशाला की संस्थापक और सीईओ डॉ. दर्शना जोशी, 'स्टेम' (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित) शिक्षा में समानता और पूरे भारत में सबसे अधिक हाशिए पर बैठे समुदायों के लिए अवसर पैदा करने को लेकर दृढ़ संकल्पित हैं। ख़ासी सावधानी से विकसित इकोसिस्टम गैर-बराबरी को कम कर सकते हैं और 'स्टेम' में करियर बनाने के लिए हाशिए पर बैठे वर्गों का उत्थान कर सकते हैं। उनका ये संगठन 'कल्पना - शी फॉर स्टेम' द्वारा स्टेम अवसर में फर्क को संबोधित करते हुए एक खास 'फि-जिटल' इकोसिस्टम का निर्माण कर रहा है। ये एक डिजिटल मेंटरशिप प्रोग्राम है जो महिलाओं के लिए वैज्ञानिक अवसर लाता है और उनके फेलोशिप मॉडल के हिस्से के रूप में ग्रामीण स्टेम चैंपियन बनाता है। इस पहल के एक हिस्से के रूप में, ग्रामीण स्टेम स्नातकों को भौतिक विज्ञान प्रयोगशालाएं प्रदान की गई हैं जो उन्हें पूर्ण समर्थन और मेंटरशिप के तहत अभिनव मॉडलों पर काम करने में मदद करती हैं। विज्ञानशाला ने ज्ञान और प्रेरणा की एक पाइपलाइन बनाई है जो ग्रामीण कॉलेजों को वैश्विक मेंटरों से जोड़ती है और उन्हें प्रयोगशाला का अनुभव और नेतृत्व प्रशिक्षण प्रदान करती है।

विज्ञान के माध्यम से एक बेहतर दुनिया बना रही इस विज्ञानशाला का मिशन, इनोवेटर्स को स्टेम करियर में अपने सपनों को हासिल करने में सक्षम बनाना है।

 

******

एमजी/एएम/जीबी/डीवी


(Release ID: 1808847) Visitor Counter : 249


Read this release in: English