नीति आयोग
azadi ka amrit mahotsav

बिहारशरीफ की अनिता कुमारी को नीति आयोग द्वारा वुमन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया अवार्ड्स के पांचवें संस्करण में सम्मानित किया गया  


भारत की आजादी के 75वें वर्ष में 75 महिलाओं को किया गया सम्मानित

Posted On: 23 MAR 2022 4:04PM by PIB Delhi

माधोपुर फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड से जुड़ी बिहारशरीफ की अनिता कुमारी उन 75 महिलाओं में शामिल हैं, जिन्हें नीति आयोग द्वारा वुमन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया के रूप में सम्मानित किया गया है।  

हमारे देश को ‘सशक्त और समर्थ भारत’ बनाने में महिलाएं निरंतर अहम भूमिका निभाती रही हैं। विभिन्न क्षेत्रों में इन महिलाओं की उल्लेखनीय उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए नीति आयोग ने ‘वुमन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया अवार्ड्स’ की शुरुआत की है।

भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए आयोजित ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत इस वर्ष उल्‍‍लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाली 75 महिलाओं को डब्ल्यूटीआई अवार्ड्स प्रदान किए गए। अन्य पुरस्कार विजेताओं के बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करने के लिए यहां क्लिक करें।

 

अनिता कुमारी , बिहारशरीफ

माधोपुर फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड

 

IMG_256

 

पेशे से एक कृषि महिला उद्यमी अनिता कुमारी मशरूम की खेती, मशरूम स्पॉन तैयार करने, मधुमक्खी पालन, बागवानी और अनाज की फसलों से जुड़ी हुई हैं। वह मशरूम लेडीके नाम से भी जानी जाती हैं, क्योंकि उनके मशरूम उत्पादन ने कई पुरस्कार भी जीते हैं। उनकी परिकल्‍पना किसान उत्पादक संगठनों के विकास के साथ-साथ प्रभावकारी उद्यमों के रूप में विकसित करने के लिए उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण देने और मार्गदर्शन करने की है।

माधोपुर फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड उद्यमिता विकास के जरिए किसान उत्पादक संगठनों को आवश्यक सहायता प्रदान कर रही है, ताकि प्रभावकारी उद्यमों की स्थापना करना संभव हो सके।

***

एमजी/एएम/आरआरएस।वाईबी      


(Release ID: 1808846) Visitor Counter : 319


Read this release in: English , Urdu