आईएफएससी प्राधिकरण
आईएफएससीए ने I-स्प्रिंट 21 के तहत हैकथॉन "स्प्रिंट03: इंश्योरटेक" के विजेताओं की घोषणा की
Posted On:
17 MAR 2022 8:34PM by PIB Delhi
अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) ने जीआईएफटी आईएफएससी में विश्व स्तरीय फिनटेक केन्द्र को सहायता करने के अपने प्रयास में, इनफिनिटी फोरम 2021 (https://www.infinityforum) के एक हिस्से के रूप में I-स्प्रिंट 21, ग्लोबल फिनटेक हैकथॉन का शुभारंभ किया था। इनफिनिटी फोरम आईएफएससीए का प्रमुख वित्तीय प्रौद्योगिकी कार्यक्रम है, जो फिनटेक में सबसे व्यापक दृष्टिकोणों की जानकारी लेने और उन्हें आगे बढ़ाने के साथ-साथ उन विचारों को वैश्विक समाधानों और अवसरों में विकसित करने के लिए नीति, व्यापार और प्रौद्योगिकी में विश्व के अग्रणी विचारों का समायोजन करता है।
आई-स्प्रिंट'21 के बैनर तले "स्प्रिंट03: इंश्योरटेक" का बीमा क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने के साथ शुभारंभ किया गया था और आईएफएससीए और गिफ्ट सिटी द्वारा फिक्की के सहयोग से इसकी मेजबानी की गई थी। हैकथॉन के भागीदार आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, मैक्स लाइफ, आईक्रिएट, इंडिया इंश्योर-टेक एसोसिएशन और इन्वेस्ट-इंडिया थे। यह हैकथॉन दुनिया भर के सभी योग्य फिनटेक के लिए खुला था और वित्तीय क्षेत्र के एक नियामक द्वारा समर्थित अपने-आप में विशिष्ट था।
|
संस्था का नाम
|
आवेदित की गई समस्या का विवरण:
|
i
|
यूएमबीओ आईडीटेक प्राइवेट लिमिटेड (रिस्ककोव्री इंश्योरटेक)
|
निवेश बढ़ाने, बेहतर जोखिम आंकलन, जीवन/स्वास्थ्य उत्पादों के दावों के प्रबंधन के लिए प्रौद्योगिकियों का विकास
|
ii
|
लिववेल एशिया (सिंगापुर)
|
वैश्विक स्वास्थ्य बीमा कवर के लिए डिजिटल नवाचार
|
iii
|
जीओक्यूii टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड
|
वैश्विक स्वास्थ्य बीमा कवर के लिए डिजिटल नवाचार
|
iv
|
ऑनसुरिटी टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड
|
निवेश बढ़ाने, बेहतर जोखिम आंकलन, जीवन/स्वास्थ्य उत्पादों के दावों के प्रबंधन के लिए प्रौद्योगिकियों का विकास
|
v
|
ज़िग्नसेक एबी (स्वीडन)
|
निवेश बढ़ाने, बेहतर जोखिम आंकलन, जीवन/स्वास्थ्य उत्पादों के दावों के प्रबंधन के लिए प्रौद्योगिकियों का विकास
|
vi
|
साइनज़ी टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड
|
निवेश बढ़ाने, बेहतर जोखिम आंकलन, जीवन/स्वास्थ्य उत्पादों के दावों के प्रबंधन के लिए प्रौद्योगिकियों का विकास
|
कई दौर के मूल्यांकन के बाद, निम्नलिखित 6 (छह) आवेदकों (4 घरेलू और 2 विदेशी) को इंश्योरटेक हैकथॉन का विजेता घोषित किया गया है और उन्हें उनकी रैंकिंग के क्रम में नीचे रखा गया है:
हैकाथॉन के इन विजेताओं को प्रयोज्य आईएफएससीए नियामक/नवाचार सैंडबॉक्स में सीधे प्रवेश की अनुमति होगी। वे नियामक मार्गदर्शन और सहयोग प्राप्त करेंगे। संबंधित सैंडबॉक्स से सफलतापूर्वक बाहर निकलने के बाद, उन्हें गिफ्ट आईएफएससी में व्यवसाय प्रारंभ करने का अवसर मिलेगा।
****
एमजी/एएम/एसएस
(Release ID: 1807240)
Visitor Counter : 188