वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री गोयल ने कहा सरकार छोटे शहरों में उन्नत इनक्यूबेशन केंद्रों के माध्यम से स्टार्टअप्स को समर्थन प्रदान करेगी


डेटाबेस-प्रौद्योगिकी आधारित समाधानों वाले स्टार्टअप्स के लिए अब किसी प्रकार की वित्तीय बाधा नहीं है: श्री गोयल

भारतीय स्टार्टअप्स को अब उनके नवाचारों के लिए बेहतर मूल्य प्राप्त हो रहा है : श्री गोयल

Posted On: 03 MAR 2022 8:57PM by PIB Delhi

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य तथा सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री, श्री पीयूष गोयल द्वारा आज आईआईटी, मद्रास को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वास का प्रतीक बनाने और साथ ही साथ इसे 'स्टार्टअप इंडिया' का ध्वजवाहक बनाने का आह्वान किया गया। श्री गोयल ने कहा कि हमारे देश के स्टार्टअप्स हमारे देश का नाम ऊंचा कर रहे हैं और नए विचारों के साथ सरकार भी सलाहकार परिषद में लगातार काम कर रही है।

आईआईटी, मद्रास द्वारा आयोजित किए गए “ई-समिट 2022 - डिसरप्शन इन वेन्स” में मुख्य भाषण देने के पश्चात छात्रों के साथ बातचीत करते हुए श्री गोयल ने कहा, “90 यूनिकॉर्न, अपने आप में, हमारे उस आत्मविश्वास को दर्शाता है जिसके साथ हमारे स्टार्टअप आगे बढ़ रहे हैं। कुल मिलाकर, विश्वसनीयता के बहुत ही उच्च स्तर के साथ इन स्टार्टअप्स ने अपने लिए एक अच्छा नाम कमाया है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगे बढ़ने के साथ-साथ इनमें ज्यादा से ज्यादा परिवर्तन भी आएगा।”

श्री गोयल ने कहा कि मापनीय और अच्छे विचारों वाले स्टार्टअप्स के अलावा डेटाबेस-प्रौद्योगिकी आधारित समाधानों में लगे हुए स्टार्टअप्स के लिए अब किसी प्रकार की वित्तीय बाधा नहीं है।

उन्होंने कहा, “हमारे स्टार्टअप्स अपने नवाचार के लिए पहले से कहीं बेहतर मूल्य प्राप्त कर रहे हैं। इसी प्रकार से, पटल पर ज्यादा पैसा मौजूद है, जो स्टार्टअप्स के लिए आवश्यक है चाहे वह सीड कैपिटल हो या प्रारंभिक पूंजी या फंड जुटाने वाले विभिन्न चरण हों, यहां कई संभावनाएं उपलब्ध हैं। मुझे बताया गया है कि कई मामलों में स्टार्टअप्स विंडो शॉपिंग करते हैं जिनसे उनको पैसे लेना है, उनका वे चुनाव करते हैं, हमने देखा है कि कुछ वर्षों पहले तक ऐसा कुछ भी नहीं था जब स्टार्टअप्स पूंजी प्राप्त करने की कोशिश करते थे।”

श्री गोयल ने कहा कि सरकार नए और विकसित होते छोटे शहरों और नगरों में उन्नत इनक्यूबेशन केंद्रों के माध्यम से स्टार्टअप्स को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है।

श्री गोयल ने कहा, "अब कई मायनों में हमारी प्रौद्योगिकी और नवाचार की गुणवत्ता विश्वस्तरीय है, हम दुनिया में किसी से भी पीछे नहीं हैं। यह अपने आप में अतीत से वर्तमान में हुआ एक बहुत बड़ा विकास है।"

श्री गोयल ने प्रसिद्ध बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन का जिक्र करते हुए आईआईटी के छात्रों का उत्साहवर्धन किया और कहा, "मैं चाहता हूं कि आप सभी अपने जीवन में सफलता प्राप्त करें और अगर आप पिछड़ते भी हैं तो उठें और फिर से शुरू करें!"

*****

एमजी/एएम/एके


(Release ID: 1804098) Visitor Counter : 156


Read this release in: English , Urdu