वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2021-22 (सीरीज X) - निर्गम मूल्य

Posted On: 25 FEB 2022 7:42PM by PIB Delhi

भारत सरकार की दिनांक 21 अक्टूबर, 2021 की अधिसूचना संख्या 4(5)-बी (डब्लू एंड एम) /2021 के अनुसार, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2021-22 (सीरीज IX) 28 फरवरी- 3 मार्च, 2022 की अवधि के दौरान सब्सक्रिप्शन (खरीदने को आवेदन) के लिए खोले जाएंगे। निपटान तारीख 8 मार्च 2022 होगी। सब्सक्रिप्शन अवधि के दौरान बॉन्ड का निर्गम मूल्य 5,109 (पांच हजार एक सौ नौ रुपये मात्र) प्रति ग्राम होगा, जैसा कि आरबीआई की ओर से 25 फरवरी 2022 की प्रेस विज्ञप्ति में भी प्रकाशित किया गया है।

भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से उन निवेशकों को निर्गम मूल्य से 50 रुपये (पचास रुपये मात्र) प्रति ग्राम की छूट देने का निर्णय लिया है, जो ऑनलाइन आवेदन करते हैं और भुगतान डिजिटल मोड के माध्यम से करते हैं। ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य 5,059  रुपये (पांच हजार उनसठ रुपये मात्र) प्रति ग्राम सोना होगा।

****

 

एमजी/एएम/केजे



(Release ID: 1801318) Visitor Counter : 260


Read this release in: English , Urdu